मानवाधिकार संगठन में विशाखा चौधरी बनीं राष्ट्रीय प्रवक्ता:बोलीं- लोगों के अधिकार के लिए संघर्ष करती रहूंगी
मानवाधिकार कानून एवं सुरक्षात्मक भ्रष्टाचार निवारण संगठन ने विशाखा चौधरी को महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त किया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष पटेल ने नियुक्ति पत्र देते हुए कहा- हमारा उद्देश्य मानवाधिकार का प्रचार-प्रसार करके लोगों को जागरुक करना है, ताकि वे अपने अधिकारों के बारे में जान सकें। हमारा एक-एक कार्यकर्ता मानवाधिकार की बहाली कराने में कोताही नहीं बरतेगा। हम भारत में ऐसा माहौल पैदा कर देंगे कि एक-एक बच्चा मानवाधिकार की जंग छेड़ने के लिए हर वक्त तत्पर रहेगा। विशाखा चौधरी इससे पहले जाट महासभा में भी राष्ट्रीय पदों पर रह चुकी हैं। वे लंबे वक्त से समाजसेवा के कार्यों से भी जुड़ी हुई हैं। इस मनोयन पर खुशी जाहिर करते हुए विशाखा चौधरी ने कहा- मैं अपने दायित्वों और कर्तव्यों का पालन करते हुए लोगों के मानवाधिकार के लिए लड़ाई लड़ती रहूंगी।
What's Your Reaction?