मिठाई की जगह चल रही बिरयानी थी बिरयानी की दुकान:देवरिया में एसआईबी ने छापा मारा, करोड़ों की सप्लाई, टैक्स नहीं किया जमा
देवरिया के सलेमपुर कस्बे में वाणिज्य कर विभाग की एसआईबी टीम ने सोमवार को मेसर्स मंगलम स्वीट्स एंड बेकर्स पर छापेमारी की। इस दौरान टैक्स चोरी का मामला सामने आया, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, दीपावली पर्व और अन्य त्योहारों को देखते हुए गोरखपुर जोन की एडिशनल कमिश्नर ग्रेड-1 ज्योत्स्ना पांडेय के निर्देश पर मिठाई विक्रेताओं की जांच के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में एसआईबी टीम मंगलम स्वीट्स एंड बेकर्स पहुंची, जहां जांच में यह पाया गया कि फर्म के द्वारा घोषित व्यापार स्थल पर मिठाई या बेकरी का व्यापार नहीं किया जा रहा था, बल्कि वहां होटल और बिरियानी का व्यवसाय चल रहा था। इसके अलावा, दुकान पर दूध और पनीर के थोक का भी व्यवसाय किया जा रहा था। एसआईबी के डिप्टी कमिश्नर सुनील कुमार वर्मा ने बताया कि फर्म ने वित्तीय वर्ष 2023-24 में 1.60 करोड़ रुपये की इनवर्ड सप्लाई प्राप्त की, लेकिन कोई टैक्स जमा नहीं किया गया। नहीं दिखा सके दस्तावेज जब टीम ने बिल बुक या स्टॉक रजिस्टर मांगा तो प्रोपराइटर ने कोई दस्तावेज पेश नहीं किया। इस पर जांच टीम ने स्टॉक का विवरण लिया और देर शाम तक कार्रवाई जारी रही। जांच टीम में सहायक आयुक्त जितेंद्र कुमार रमन, प्रशांत कुमार द्विवेदी, विनीत कुमार, राज्य कर अधिकारी अशोक कुमार पांडेय, राम प्रताप सिंह और सुशील कुमार चौधरी शामिल थे।
What's Your Reaction?