मेरठ की बजाज शुगर-मिल किनौनी में पेराई सत्र का शुभारंभ:इस बार एक करोड़ 75 लाख कुंतन का लक्ष्य, बागपत सांसद रहे मौजूद
बजाज शुगर मिल किनोनी ने रविवार को अपने 21 वे पेराई सत्र का हवन- पूजन करने के बाद शुभारंभ किया। इस दौरान मुख्य अतिथि बागपत सांसद डॉ राजकुमार सांगवान, जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव कुसैडी व पूर्व एमएलसी चौधरी जगत सिंह, पूर्व मंत्री कुलदीप उज्वल ने किसानों के साथ मिल की चैन में गन्ना डाला। बता दें कि किनोनी चीनी मिल प्रबंध तंत्र ने गत सीजन में एक करोड़ 68 लाख कुंतल गन्ने की खरीद कर 11.71 % की औसत रिकवरी पर 19 लाख 60 हजार कुंतल चीनी का रिकॉर्ड उत्पादन किया था। वहीं रविवार को चीनी मिल किनोनी इकाई ने जनपद में सबसे पहले अपने पेराई सत्र का हवन पूजन के बाद शुभारंभ किया। एक करोड़ 75 लाख कुंतल गन्ने की पेराई का लक्ष्य मिल के महाप्रबंधक जयवीर सिंह ने बताया कि प्रबंधन तंत्र ने चालू सत्र मे एक करोड़ 75 लाख कुंतल गन्ने की पेराई करने का लक्ष्य दिया है। मिल के इकाई प्रमुख केपी सिंह का कहना है कि किनोनी मिल ने जनपद में सबसे पहले अपना पेराई सत्र शुरू किया है। और गत वर्ष का 90 प्रतिशत भुगतान गन्ना समितियों को भेज कर किसान के हितों का ध्यान रखने का काम मिल प्रबंधक तंत्र ने किया है। 15 नवंबर तक हो जाएगा भुगतान बकाया गन्ना भुगतान के मामले में उन्होंने कहा कि 15 नवंबर तक वह गत सीजन का बकाया भुगतान भी किसानों को अदा करते हुए नए सत्र का भुगतान भी जल्द शुरू किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मिल प्रबंधन ने इस सीजन पौने दो करोड़ कुंतल गन्ने की पेराई करने का लक्ष्य दिया है। इसी के मध्य नजर मिल प्रबंध तंत्र ने जनपद में सबसे पहले चालू करने का निर्णय लिया है।
What's Your Reaction?