मेरठ को 14 जोन और 32 सेक्टर में बांटा:दीवापली पर 15 प्वाइंटों पर 24 घंटे लगाई पुलिस पिकेट, CCTV से रखी जाएगी नजर, बाइक से स्टंट किया तो हवालात में मनेगी दिवाली
मेरठ में दीपावली पर सुबह से लेकर रात तक 15 प्वाइंटों पर पुलिस तैनात रहेगी। सर्किल आफिसर ख्रुद तक 12 बजे तक फील्ड में रहेंगे। शहर को 14 जोन और 32 सेक्टर में बांटा गया है। हर जोन पर सर्किल आफिसर और सेक्टर पर थाना प्रभारी को जिम्मेदारी दी गई है। CCTV से नजर रखी जाएगी। सिटी में 15 प्वाइंटों पर बैरियर लगाकर बाइक से स्टंट करने वालों पर नजर रहेगी। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया- सदर बाजार, आबूलेन, सेंट्रल मार्केट और शहर सराफा में अतिरिक्त फोर्स रहेगी। कंकरखेड़ा और गंगानगर में अतिरिक्त फोर्स लगाई गई है। सिटी में लगे CCTV से एसपी सिटी कार्यालय और पुलिस लाइन में बने कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी। इसके लिए पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सभी सीओ और थानेदार अपने-अपने सर्किल और क्षेत्रों में फील्ड में नजर रखेंगे। सभी की ड्यूटी दिवाली की रात 12 बजे तक रहेगी। सिटी में 15 प्वाइंटों पर 24 घंटे की पुलिस पिकेट लगाई गई है। एसपी सिटी ने बताया- अगर कोई बाइक से स्टंट करता मिलेगा तो पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी। इस संबंध में सभी सीओ औैर थाना प्रभारियों को निर्देश दे दिए गए हैं। ये लगाया गया है फोर्स 11 अतिरिक्त इंस्पेक्टर तैनात रहेंगे। 105 सब इंस्पेक्टर लाइन से लगाए गए हैं। 125 अतिरिक्त सिपाही लगाए गए हैं। 100 पुलिस के जवान क्यूआरटी से रहेंगे। 150 महिला पुलिसकर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। 1 कंपनी आरएएफ और पीएसी संवेदनशील स्थानों पर लगाई गई है।
What's Your Reaction?