मेरठ में मिलावटी तेल का खेल:ट्रक मालिकों की भूमिका भी आ रही संदिग्ध, पूछताछ के बाद आरोपित बना सकती है पुलिस
मेरठ के परतापुर थाना क्षेत्र के गेझा गांव में पकड़े गए मिलावटी तेल के खेल मामले में अब ट्रक मालिकों पर पुलिस की नजर है। HPCL स्टाफ के बाद अब पुलिस ट्रक मालिकों से पूछताछ कर रही है। मामले में मेरठ के एक ट्रक मालिक की भूमिका संदिग्ध नजर आ रही है। थाना पुलिस इस ट्रक मालिक से पूछताछ कर रही है। माना जा रहा है कि इसके बाद पुलिस ट्रक ड्राइवरों और मालिक को भी आरोपित बना सकती है। असली डीजल में सॉल्वेंट मिलाकर करते थे खेल मेरठ पुलिस ने 23 अक्टूबर को गेझा में अवैध डीजल प्लांट पकड़ा था। यहां एचपीसीएल के टैंकरों से असली डीजल निकालकर उसकी कालाबाजारी की जा रही है। साथ ही सॉल्वेंट मिलाकर मिलावटी डीजल तैयार कर उसे बेचने का बड़ा धंधा चल रहा था। पुलिस ने डीजल प्लांट सील कर दिया था। मामले में 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उन्हें अरेस्ट किया था। हालांकि बाद में प्लांट के संचालक उसके सहयोगियों को जमानत मिल गई जमानत पर बाहर आ गए। लेकिन पुलिस अभी भी मामले में जांच कर रही है। जांच रिपोर्ट का इंतजार मामले की जांच कर रहे एएसपी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि कंपनी स्टाफ के अलावा ट्रक ड्राइवरों और ट्रक मालिकों से पूछताछ की जा रही है। मेरठ के एक ट्रक मालिक को पूछताछ के लिए बुलाया है। पूछताछ और जांच के बाद अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। प्लांट अभी सील है। वहीं डीजल की जांच रिपोर्ट आने का इंतजार है। मामले से जुड़ी ये खबरें भी पढ़िए... 20 रुपए लीटर डीजल बेचने वाले 8 गिरफ्तार:मेरठ में लोग बोले- देर रात प्लांट में आते थे टैंकर, फिर शुरू होता था इनका खेल मेरठ में मिलावटी तेल के खेल में 8 आरोपी अरेस्ट:HPCL के टैंकरों से जीपीएस निकालकर करते थे तेल चोरी, जलेबी के रंग से बनाते मिलावटी डीजल NCR में 4 साल से सप्लाई
What's Your Reaction?