यातायात माह का किया गया समापन:1 महीने में 17 हजार गाड़ियों के काटे गए चालान
यातायात माह जागरुक कार्यक्रम का समापन आज किया गया। इस दौरान जिला मुख्यालय में पुलिस अधीक्षक ने लोगों को ट्रैफिक नियमों के प्रति फिर से जागरुक किया। जागरुकता कार्यक्रम में अच्छे कार्य करने वाले स्कूली बच्चों को सम्मानित किया गया। वहीं लगभग 17 हजार गाड़ियों का चालान काटा गया है। आपको बता दें की 1 नवंबर से 30 नवंबर तक यातायात जागरूकता माह का आयोजन किया जाता है। इन दिनों स्कूली बच्चे जगह-जगह वाहन चेकिंग कर चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी देते हुए जान जोखिम में न डालने की सलाह देते हैं। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर यातायात निरीक्षक और उनकी टीम ने प्रमुख चौराहों और बाजारों में जाकर वाहन चालकों को ट्रैफिक नियमों की जानकारी दी। 1 महीने में 17 हजार गाड़ियों का काटा गया चालान साथ ही जगह-जगह वाहन चेकिंग करते हुए नियमों की अनदेखी करने वाले चालकों की गाड़ियों का चालन कर सीज भी किया। पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया की यातायात माह चालू होने से पहले अक्टूबर में लगभग 100 सरकारी कर्मचारियों का चालान काटा गया। उन्हें नियमों का पालन करने की सलाह दी गई। बांदा पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल के निर्देशन पर यातायात माह में 1 नवंबर से 30 नवंबर तक 17 हजार गाड़ियों का चालान काटा गया। जिसमें 2 करोड़ रुपए से अधिक जुर्माना लगाया गया है।
What's Your Reaction?