युवक पर फायरिंग मामले में 4 के खिलाफ केस दर्ज:जमीन पर कब्जे को लेकर चल रहा विवाद, पुलिस ने शुरू की जांच
बरेली के बहेड़ी में ज़मीन पर कब्ज़े को लेकर शनिवार को एक युवक पर की गई फायरिंग के मामले में पुलिस ने एक युवक को नामज़द सहित तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पीड़ित का कहना है कि उसकी पुश्तैनी ज़मीन का पारिवारिक विवाद चल रहा है जिसका फायदा उठाकर माफिया लोग उसकी ज़मीन पर कब्ज़ा करना चाहते हैं। बहेड़ी के ग्राम बहादुरगंज निवासी मुबारक हुसैन पुत्र रिफाकत हुसैन का कहना है कि उसकी पुश्तैनी ज़मीन पर कब्ज़ा करने की नियत से फरहत खान पुत्र मोहम्मद अली खान निवासी 281 फेस 2, पीलीभीत वाईपास रोड़, फाईक इन्कलेव बरेली अपने एक अन्य साथी के साथ उसके खेत पर जा पहुंचा। इसके बाद गांव के रहने वाले एक युवक के मोबाइल से फोन करके उसे खेत पर बुलवा लिया। जब वह खेत पर पहुंचा तो फरहत खान ने उसे देखते ही गंदी गन्दी गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी देने लगा। इसके बाद उसने उसे जान से मारने की नियत से अपनी जेब से पिस्टल निकालकर उसकी तरफ फायर कर दिया। फिर उसने दोबारा से कारतूस डालकर उसे जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जिसमे वह बाल-बाल बच गया। तीसरी बार वह कारतूस डालने लगा जिसपर उसने खेत से भाग कर अपनी जान बचाई। मौके पर फरहत खान के और 2 साथी भी मोटरसाइकिल से फायरिंग करके भाग गए जबकि फरहत खान व उसका एक साथी कार में बैठकर भाग गए। शिकायत के बाद पुलिस ने फरहत खान पुत्र व तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
What's Your Reaction?