रामगोपाल को बाइक से लेकर अस्पताल पहुंचे थे साथी...VIDEO:बहराइच हिंसा का एक और वीडियो, तहसीलदार पर लगा था गाड़ी न देने का आरोप
बहराइच जिले के महसी तहसील अंतर्गत महराजगंज कस्बे में प्रतिमा विसर्जन के दौरान दो समुदायों के बीच हुई हिंसा का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें राम गोपाल मिश्रा को गोली लगने के बाद उनके साथी उन्हें बाइक पर लेकर जिला अस्पताल पहुंचाते नजर आ रहे हैं। लेकिन, अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही राम गोपाल ने दम तोड़ देता है। आइए जानते हैं पूरा मामला महाराजगंज में प्रतिमा विर्सजन के दौरान एक घर से झंडा उतार रहे 55 वर्षीय राम गोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस घटना के बाद कस्बे में तनाव फैल गया। अगले दिन नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया, कई वाहनों और दुकानों में आग लगा दी। राजनैतिक गलियारों में पहुंचने के बाद इस मामले में काफी तूल पकड़ लिया था। तहसीलदार पर लगा था आरोप बता दें कि मृतक राम गोपाल के परिजनों ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि हिंसा के समय तहसीलदार ने उनकी मदद के लिए सरकारी वाहन उपलब्ध नहीं कराया था। आरोपों के बाद प्रशासन ने तहसीलदार को लापरवाही के आरोप में निलंबित करते हुए जिला मुख्यालय से अटैच कर दिया है। अब इस नए वीडियो से तहसीलदार पर लगे आरोप सच साबित होते दिख रहे हैं। अब तक 14 मुकदमे, सौ से अधिक लोग गिरफ्तार अब तक पुलिस ने हिंसा से जुड़े 14 मामले दर्ज कर लिए हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों के करीब 100 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। प्रशासन शांति व्यवस्था बहाल करने की कोशिश में जुटा हुआ है, लेकिन हालात अभी भी संवेदनशील बने हुए हैं।
What's Your Reaction?