रामपुर डीएम ने खाद की काला बाजारी को लेकर छापेमारी:ओवर रेटिंग रोकने के खिलाफ कार्रवाई, दुकानदारों को दी हिदायत

रामपुर में किसानों को खाद की किल्लत पेश आ रही है। कृषि विभाग द्वारा खाद की उपलब्धता तय करने, काला बाजारी, ओवर रेटिंग रोकने को छापेमारी की गई।इस दौरान दुकानदारों की सेल और स्टॉक चेक किया गया। छापेमार कार्यवाही के दौरान दुकानदारों को पॉस मशीन से खाद बेचने की हिदायत दी गई। साथ ही सेल और स्टॉक रजिस्टर अपडेट रखने के निर्देश दिए गए। छापामार अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। एनपीके, डीएपी और यूरिया खाद की सप्लाई सुचारू और काला बाजारी रोकने के लिए छापामार अभियान चलाया गया। कृषि विभाग द्वारा आईएफएमएस पोर्टल की सूचना के मुताबिक निजी खाद विक्रय केन्द्रों पर खाद की उपलब्धता, वितरण और खाद की काला बाजारी, ओवर रेटिंग रोकने के लिये छापामारी की गई। निजी खाद विक्रताओं की दुकानों पर कृषि विभाग द्वारा छापामारी की गई। कृषि विभाग की यदि माने तो चेकिंग के दौरान तहसील टांडा के निजी उर्वरक विक्रेता मैसर्स एग्रो किसान खाद भंडार पर यूरिया के 1900 बैग और 67 बैग एनपीके, मैसर्स तस्लीम पेस्टिसाइड पर यूरिया खाद के कुल 14 बैग, मैसर्स गनी खाद भंडार पर 160 बेग यूरिया और मैसर्स राहत पेस्टिसाइड धमोरा पर 338 बैग यूरिया और 24 बैग एनपीके उपलब्ध पाये गये। डीएम ने दिए सख्त आदेश डीएम जोगिंदर सिंह ने बताया कि निजी दुकानदारों द्वारा खाद का वितरण POS मशीन के जरिए से किसानों को किया जा रहा है। सभी खाद बेचने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि खाद की काला बाजारी, ओवर रेटिंग न की जाये और साथ ही खाद तय कीमत पर POS मशीन के जरिए से बेचा जाये और सेल रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर को रोजाना अपडेट करते रहे, जिससे कि किसानों को खाद खरीदने में परेशानी न हो।

Nov 20, 2024 - 11:35
 0  133.2k
रामपुर डीएम ने खाद की काला बाजारी को लेकर छापेमारी:ओवर रेटिंग रोकने के खिलाफ कार्रवाई, दुकानदारों को दी हिदायत
रामपुर में किसानों को खाद की किल्लत पेश आ रही है। कृषि विभाग द्वारा खाद की उपलब्धता तय करने, काला बाजारी, ओवर रेटिंग रोकने को छापेमारी की गई।इस दौरान दुकानदारों की सेल और स्टॉक चेक किया गया। छापेमार कार्यवाही के दौरान दुकानदारों को पॉस मशीन से खाद बेचने की हिदायत दी गई। साथ ही सेल और स्टॉक रजिस्टर अपडेट रखने के निर्देश दिए गए। छापामार अभियान से दुकानदारों में हड़कंप मच गया। एनपीके, डीएपी और यूरिया खाद की सप्लाई सुचारू और काला बाजारी रोकने के लिए छापामार अभियान चलाया गया। कृषि विभाग द्वारा आईएफएमएस पोर्टल की सूचना के मुताबिक निजी खाद विक्रय केन्द्रों पर खाद की उपलब्धता, वितरण और खाद की काला बाजारी, ओवर रेटिंग रोकने के लिये छापामारी की गई। निजी खाद विक्रताओं की दुकानों पर कृषि विभाग द्वारा छापामारी की गई। कृषि विभाग की यदि माने तो चेकिंग के दौरान तहसील टांडा के निजी उर्वरक विक्रेता मैसर्स एग्रो किसान खाद भंडार पर यूरिया के 1900 बैग और 67 बैग एनपीके, मैसर्स तस्लीम पेस्टिसाइड पर यूरिया खाद के कुल 14 बैग, मैसर्स गनी खाद भंडार पर 160 बेग यूरिया और मैसर्स राहत पेस्टिसाइड धमोरा पर 338 बैग यूरिया और 24 बैग एनपीके उपलब्ध पाये गये। डीएम ने दिए सख्त आदेश डीएम जोगिंदर सिंह ने बताया कि निजी दुकानदारों द्वारा खाद का वितरण POS मशीन के जरिए से किसानों को किया जा रहा है। सभी खाद बेचने वाले दुकानदारों को सख्त हिदायत दी गई है कि खाद की काला बाजारी, ओवर रेटिंग न की जाये और साथ ही खाद तय कीमत पर POS मशीन के जरिए से बेचा जाये और सेल रजिस्टर, स्टॉक रजिस्टर को रोजाना अपडेट करते रहे, जिससे कि किसानों को खाद खरीदने में परेशानी न हो।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow