रामपुर में पति-पत्नी के बाद मासूम की भी मौत:बाइक सवार को डंपर ने रौंदा था, इलाज के दौरान गई जान

रामपुर में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत के बाद अब एक मासूम की भी मौत हो गई। बीते रोज बाइक सवार दंपती और बच्चों को डंपर ने रौंद दिया था। इलाज के दौरान आज एक मासूम की भी मौत हो गई, जबकि दूसरे मासूम का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। डंपर ने रौंदा था जिले के थाना अजीम नगर की ग्राम पंचायत खेमपुर के रहने वाले आबिद अली (32) मेहनत मजदूरी करते थे। उनके 5 बच्चे हैं। रविवार शाम वह पत्नी नाजुक (30) के साथ उनके मायके दबका थाना शहजाद नगर के लिए जा रहे थे। बाइक पर उनके दो बच्चे आयत नूर और जीशान साथ थे। इस दौरान केसरपुर थाना गंज क्षेत्र में पीछे से डंपर ने रौंद दिया। इससे पति आबिद अली की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि पत्नी नाजुक और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच राहगीरों ने डंपर और चालक दोनों को पकड़ लिया। साथ ही घायलों को राहगीरों ने राहत पहुंचाई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां पत्नी नाजुक की इलाज के दौरान रविवार को ही मौत हो गई थी। परिवार में हुई तीन मौतों से टूटा गमों का पहाड़ गंभीर हालत को देखते हुए दोनों बच्चों को बेहतर इलाज के लिए हॉयर सेंटर रैफर किया गया है। आज शाम मासूम आयत नूर की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक दंपति के परिवार में अब दो लड़के और दो लड़कियां बची हैं। परिवार में तीन मौतें होने से ग़मों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस के मुताबिक डंपर और चालक को पकड़ लिया गया है। परिवार में घटना के चलते कोहराम मच गया।

Nov 18, 2024 - 23:45
 0  187.7k
रामपुर में पति-पत्नी के बाद मासूम की भी मौत:बाइक सवार को डंपर ने रौंदा था, इलाज के दौरान गई जान
रामपुर में सड़क हादसे में पति-पत्नी की मौत के बाद अब एक मासूम की भी मौत हो गई। बीते रोज बाइक सवार दंपती और बच्चों को डंपर ने रौंद दिया था। इलाज के दौरान आज एक मासूम की भी मौत हो गई, जबकि दूसरे मासूम का गंभीर हालत में इलाज चल रहा है। डंपर ने रौंदा था जिले के थाना अजीम नगर की ग्राम पंचायत खेमपुर के रहने वाले आबिद अली (32) मेहनत मजदूरी करते थे। उनके 5 बच्चे हैं। रविवार शाम वह पत्नी नाजुक (30) के साथ उनके मायके दबका थाना शहजाद नगर के लिए जा रहे थे। बाइक पर उनके दो बच्चे आयत नूर और जीशान साथ थे। इस दौरान केसरपुर थाना गंज क्षेत्र में पीछे से डंपर ने रौंद दिया। इससे पति आबिद अली की मौके पर मौत हो गई थी, जबकि पत्नी नाजुक और दोनों बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। इस बीच राहगीरों ने डंपर और चालक दोनों को पकड़ लिया। साथ ही घायलों को राहगीरों ने राहत पहुंचाई। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। घायलों को अस्पताल लाया गया, जहां पत्नी नाजुक की इलाज के दौरान रविवार को ही मौत हो गई थी। परिवार में हुई तीन मौतों से टूटा गमों का पहाड़ गंभीर हालत को देखते हुए दोनों बच्चों को बेहतर इलाज के लिए हॉयर सेंटर रैफर किया गया है। आज शाम मासूम आयत नूर की भी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक दंपति के परिवार में अब दो लड़के और दो लड़कियां बची हैं। परिवार में तीन मौतें होने से ग़मों का पहाड़ टूट पड़ा है। पुलिस के मुताबिक डंपर और चालक को पकड़ लिया गया है। परिवार में घटना के चलते कोहराम मच गया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow