राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम:अर्जुन अवार्ड पहलवान अलका तोमर ने साक्षी मलिक के मामले में कहां सच सबको पता है
मेरठ में चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित रुस्तम-ए-जमा दारा सिंह कुश्ती स्टेडियम में माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के तत्वाधान में 68वीं राष्ट्रीय विद्यालय कुश्ती अंडर-19 बालक एवं बालिका प्रतियोगिता चल रहीं हैं। जिसमें उत्तर प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, महाराष्ट्र और राजस्थान समेत 23 राज्यों के 414 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। मुख्य अतिथि द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ होने के बाद पहले दिन ट्रायल प्रतियोगिता हुई थी। जिसमें महाराष्ट्र की गोरी को बालिका और हरियाणा के रूपेश चंद को बालक वर्ग में स्वर्ण पदक मिला था। गुरुवार को बालक और बालिका के भार वर्ग में अलग-अलग कैटेगरी में प्रतियोगिता शुरू हुई। प्रतियोगिता में बालक और बालिकाओं ने दमखम दिखाया। छात्र-छात्राओं के क्राउड से ग्राउंड भी झमाझम फुल रहा। स्कूल व कॉलेज से छात्र और छात्राएं प्रतियोगिता देखने के लिए चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय पहुंचे। बता दें कि इसमें 23 राज्यों के 414 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। इनमें 222 बालक एवं बालिका 192 शामिल है। बालिका वर्ग में 60 किलोग्राम व बालक वर्ग में 675 भाग वर्ग में मुकाबले हुए। बिहार, राजस्थान समेत अन्य प्रदेशों से मेरठ पहुंचे खिलाड़ियों ने बताया कि कुश्ती को लेकर उनका संघर्ष बहुत है। वे अपने माता-पिता और गुरुजनों के आशीर्वाद से यहां तक पहुंचे हैं। अभी उन्हें नेशनल लेवल पर कुश्ती खेलने का मौका मिला है। उनकी मेहनत इसी तरीके से होती रही तो वह दिन दूर नहीं जब प्लेयर देश के लिए मेडल लेकर आएंगे।
What's Your Reaction?