रेस्टोरेंट मालिक और स्टाफ के साथ मारपीट का मामला:बरेली में विशेष समुदाय के 20-25 लोगो पर मुकदमा दर्ज, 3 गिरफ्तार
बरेली में रेस्टोरेंट मालिक और स्टाफ के साथ मारपीट मामले में पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए विशेष समुदाय के 20-25 लोगो पर मुकदमा दर्ज कर 3 लोगो को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में अर्श रज़ा को नामजद करते हुए गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस की टीमें वीडियो में मारपीट करते दिख रहे लोगो की तलाश में दबिशे दे रही है। दबंगों ने सरेआम की रेस्टोरेंट मालिक और स्टाफ की पिटाई बरेली के प्रेमनगर थाना क्षेत्र के डीडी पुरम स्थित फूड पाथ रेस्टोरेंट के मालिक और स्टाफ को बुरी तरह मारा पीटा था। उन्हें सड़क पर दौड़ा दौड़ा कर लात घुसो और बेल्टों से बेरहमी से पीटा। ऐसा लग रहा था इन लोगो में कानून का कोई खौफ ही नहीं है। 20-25 हमलावरों ने सड़क पर जमकर हंगामा किया। वहीं किसी ने मारपीट का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। अर्श रज़ा के है समाजवादी पार्टी से संबंध, हमलावर फिर कर सकते है हमला रेस्टोरेंट के मालिक क्षितिज सक्सेना ने बताया आरोपी अर्श रज़ा का भाई समाजवादी पार्टी में है। इसीलिए वो दबंगई दिखा रहा था। उसने पहले तो खाने के पैसे नहीं दिए और फिर अपने साथियों को बुलाकर मारपीट की। क्षितिज सक्सेना का कहना है कि हमलावर काफी दबंग किस्म के हैं। ये लोग उनके ऊपर फिर से हमला कर सकते हैं। हमलावरों के खिलाफ की जाएगी कठोर कार्यवाही: एसपी सिटी वहीं इस मामले में एसपी सिटी मानुष पारिक का कहना है कि थाना प्रेमनगर, बरेली क्षेत्रांतर्गत कुछ व्यक्तियों द्वारा बिल के पैसों को लेकर कैफे संचालक एवं उसके स्टाफ के साथ मारपीट करने की सूचना पर थाना प्रेमनगर पर बीएनएस की धारा 456/24 धारा 191(2)/333/115(2)/352/324(4) बनाम अर्श रजा एवं 20-25 अज्ञात लोगों के विरुद्ध पंजीकृत कर 03 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की रही हैं। एसपी सिटी का कहना है कि हमलावरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
What's Your Reaction?