रोहतांग पास सहित अटल टनल में बर्फबारी शुरू:पर्यटन व्यवसायियों में खुशी की लहर, उत्तरी भारत के पर्यटक करेंगे मनाली का रुख
हिमाचल में पर्यटकों का बर्फ में अठखेलियां करने का इंतजार खत्म हो गया है। कुल्लू जिले के रोहतांग पास सहित अटल टनल के पास बर्फबारी शुरू हो गई है। मनाली पुलिस ने वीडियो जारी कर इसकी जानकारी साझा की है। अभी तक रोहतांग पास 2 इंच से अधिक बर्फ पड़ चुकी है। बर्फबारी के बाद घाटी में पर्यटन व्यवसाय के शुरू होने की आस भी जगी है। अमूमन रोहतांग पास में अक्टूबर माह में ही बर्फबारी शुरू हो जाती थी मगर इस वर्ष बर्फ न पड़ने का स्पेल लम्बा चल गया है नवंबर माह के अंतिम सप्ताह में बर्फ पड़ने के बाद पर्यटन व्यवसाय से जुड़े लोगों ने राहत की सांस ली है। वहीं लाहौल स्पीति में भी ऊंचे क्षेत्रों में बर्फ पड़ने सिलसिला शुरू हो गया है। जिला लाहौल स्पीति के लपशक गांव के किरण किशोर ने बताया कि बर्फ ऊंचे क्षेत्रों में पड़नी शुरू हो गई है शायद रात में निचले क्षेत्रों में भी यह क्रम शुरू हो सकता है। पर्यटन व्यवसाय से जुड़े राजीव कारवा ने बताया कि बर्फबारी होने के बाद उत्तरी भारत पर्यटक मनाली का रुख करेंगे, जिससे पर्यटन व्यवसाय को भी पंख लगेंगे।
What's Your Reaction?