लखनऊ में ओमेक्स कंपनी के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन:बोले- दबाव बना कर खरीदी जा रही जमीन; मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी

लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के कल्ली पश्चिम के ओमेक्स सिटी रोड पर शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (अरा) लोकतांत्रिक ने ओमेक्स कंपनी और निजी प्रॉपर्टी डीलरों की दबंगई से आक्रोशित सैकड़ो किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल और इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। धरना सुबह शुरू हुआ जो देर शाम करीब साढ़े पांच बजे तहसीलदार को सोलह सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। नगर निगम के कार्यालय संपत्ति अधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह लोधी ने बताया कि कल्ली पश्चिम से कल्ली पूरब की तरफ जाने वाली नहर को, ओमेक्स कंपनी ने सरकार की मंशा पर पानी फेरते हुए,शासन से मिली भगत कर पाट दिया,जिससे जिन किसानों ने ओमेक्स कंपनी को जमीन नहीं बेची थी बंजर हो गई। किसानों की यह हैं मांग तहसील सरोजनीनगर के अन्तर्गत ग्राम सभा कल्ली पश्चिम ने जिन किसानों ने ओनेक्स कम्पनी को अपनी जमीन नहीं बेची है। उन किसानों को अपनी ही जमीन पर बोरिंग, बाउन्ड्रीवाल एवं मकान आदि बनाने से नहीं रोका जाय।कल्ली पश्चिम मे नहर से आरा मशीन की तरफ जाने वाला खडन्जा बन्द करने की तैयारी ओमेक्स कम्पनी के द्वारा की जा रही है। बांके बिहारी लान के मालिक के द्वारा खड़न्जें पर डामरीकरण किया गया था, जिसको ओमेक्स कम्पनी द्वारा खुदवा दिया गया व बिजली के पोल तुड़वा दिए गए थे। दबाव बना कर मनमानी दाम में खरीदी जा रही जमीन ​​​​​​किसानों पर दबाव बना करके मनमाने दाम पर जमीन खरीदी जा रही है। कल्ली पश्चिम मे वर्षों पुरानी नहर को पाटकर खेती योग्य उपजाऊ भूमि को बंजर बना दिया गया है। जिससे खेतों मे पानी लगाना मुश्किल हो गया है। अविलम्ब नहर खुदवाकर, सिंचाई की व्यवस्था की जाय। सौन्दर्याकरण कराने की मांग ​​​​​​​कल्ली पश्चिम के अन्तर्गत समस्त तालाबों, बंजर, ऊसर को चिन्हित कर उनका सौन्दर्याकरण कराया जाएं। कल्ली पश्चिम मे रियल स्टेट प्रा. लि. द्वारा किसानों को गुमराह, बहला-फुसलाकर उनकी जनीनों को खरीदने व पैसा मांगने पर डराने, धमकाने व जानमाल इत्यादि की धमकी दी जाती है। अमोल, गजवरियन खेड़ा, बाबू खेड़ा, रैदास (आंशिक) कल्ली पश्चिम में रोड, नाली आदि की मरम्मत करने व सीवर के गन्दे पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए।​​​​​​​ कल्ली पश्चिम की जमीन जो पुरखों से है उसी पर शवदाह किए जाने की अनुमति प्रदान ली जाय। जब तक शमशान, मुरदहिया आदि की भूमि की पैमाइश करवा कर ग्रामीणों को नही दे दिया जाता। कल्ली पश्चिम ने शमशान, मरघट मुरदहिया आदि की भूमि को पैमाइश करवा कर किसानो को दिया जाए। पीने के पानी की किल्लत ​​​​​​​कल्ली पश्चिम मे हैण्डपम्प, नल इत्यादि खराब हो गए जिससे पीने के पानी की किल्लत है। अविलम्ब खराब हैण्डपम्प की मरम्मत कराने व नए हैण्डपम्प लगाए। प्राईवेट प्रापट्री डीलर विनोद कुमार मौर्या द्वारा सिद्ध विनायक सिटी योजना के अन्तर्गत कितनी भूमि बेची है। उसकी चिन्हितकरण करायाकल्ली पश्चिम के अन्तर्गत सम्रस्त गाँवों ने पुराने चकरोड, नाली आदि जिनको नष्ट कर दिया गया है। उनको पुर्नजीवित किया जाय। मकानपुर रोड व रायबरेली रोड अन्तर्गत मुख्यालय नगर निगम आयुक्त कार्यालय लालबाग के किसान अपनी समस्याओं, जैसे- हाउस टैक्स, गांव का विकास, 'साफ सफाई, भूमि अधिग्रहण से पीड़ित शहरी ग्राम जिनके किसान का राजगार खेती किसानी तथा पशुपालन करके जीवन यापन करते थे उनके जानवरो को बाहर निकालने का आदेश अब रोजगार की चुनौती बन गया है। किसानों की चेतावनी- करेंगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पशुपालन करके जो इन गांव के किसान अपना जीवन यापन कर रहे हैं उनके आगे समस्याए आ रही हैं। उन समस्याओं का समाधान कराने हेतु तथा समस्त गाँव मे बिजली पानी सड़क की व्यवस्था सही नहीं है उसको भी सही कराया जाय। कल्ली पश्चिम के एकता नगर मे साहू बिल्डर द्वारा 700 लोगों को तालाब मे प्लाट आंवटित कर दिया है। किसान नेता अतुल कुमार मौर्य ने बताया कि जनहित व न्यायहित में किसानों की उपरोक्त मांगों का निदान नहीं होने पर किसान उग्र अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

Nov 23, 2024 - 21:50
 0  8.2k
लखनऊ में ओमेक्स कंपनी के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन:बोले- दबाव बना कर खरीदी जा रही जमीन; मांग पूरी नहीं होने पर अनिश्चितकालीन धरने की चेतावनी
लखनऊ के पीजीआई थाना क्षेत्र के कल्ली पश्चिम के ओमेक्स सिटी रोड पर शनिवार को भारतीय किसान यूनियन (अरा) लोकतांत्रिक ने ओमेक्स कंपनी और निजी प्रॉपर्टी डीलरों की दबंगई से आक्रोशित सैकड़ो किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर जमकर धरना प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इस दौरान एसीपी कैंट अभय प्रताप मल्ल और इंस्पेक्टर पीजीआई रवि शंकर त्रिपाठी पुलिस टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। धरना सुबह शुरू हुआ जो देर शाम करीब साढ़े पांच बजे तहसीलदार को सोलह सूत्रीय मांगों को लेकर एक ज्ञापन सौंपा। नगर निगम के कार्यालय संपत्ति अधिकारी के लिखित आश्वासन के बाद किसानों ने धरना प्रदर्शन समाप्त कर दिया। किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष अमर सिंह लोधी ने बताया कि कल्ली पश्चिम से कल्ली पूरब की तरफ जाने वाली नहर को, ओमेक्स कंपनी ने सरकार की मंशा पर पानी फेरते हुए,शासन से मिली भगत कर पाट दिया,जिससे जिन किसानों ने ओमेक्स कंपनी को जमीन नहीं बेची थी बंजर हो गई। किसानों की यह हैं मांग तहसील सरोजनीनगर के अन्तर्गत ग्राम सभा कल्ली पश्चिम ने जिन किसानों ने ओनेक्स कम्पनी को अपनी जमीन नहीं बेची है। उन किसानों को अपनी ही जमीन पर बोरिंग, बाउन्ड्रीवाल एवं मकान आदि बनाने से नहीं रोका जाय।कल्ली पश्चिम मे नहर से आरा मशीन की तरफ जाने वाला खडन्जा बन्द करने की तैयारी ओमेक्स कम्पनी के द्वारा की जा रही है। बांके बिहारी लान के मालिक के द्वारा खड़न्जें पर डामरीकरण किया गया था, जिसको ओमेक्स कम्पनी द्वारा खुदवा दिया गया व बिजली के पोल तुड़वा दिए गए थे। दबाव बना कर मनमानी दाम में खरीदी जा रही जमीन ​​​​​​किसानों पर दबाव बना करके मनमाने दाम पर जमीन खरीदी जा रही है। कल्ली पश्चिम मे वर्षों पुरानी नहर को पाटकर खेती योग्य उपजाऊ भूमि को बंजर बना दिया गया है। जिससे खेतों मे पानी लगाना मुश्किल हो गया है। अविलम्ब नहर खुदवाकर, सिंचाई की व्यवस्था की जाय। सौन्दर्याकरण कराने की मांग ​​​​​​​कल्ली पश्चिम के अन्तर्गत समस्त तालाबों, बंजर, ऊसर को चिन्हित कर उनका सौन्दर्याकरण कराया जाएं। कल्ली पश्चिम मे रियल स्टेट प्रा. लि. द्वारा किसानों को गुमराह, बहला-फुसलाकर उनकी जनीनों को खरीदने व पैसा मांगने पर डराने, धमकाने व जानमाल इत्यादि की धमकी दी जाती है। अमोल, गजवरियन खेड़ा, बाबू खेड़ा, रैदास (आंशिक) कल्ली पश्चिम में रोड, नाली आदि की मरम्मत करने व सीवर के गन्दे पानी की निकासी की व्यवस्था की जाए।​​​​​​​ कल्ली पश्चिम की जमीन जो पुरखों से है उसी पर शवदाह किए जाने की अनुमति प्रदान ली जाय। जब तक शमशान, मुरदहिया आदि की भूमि की पैमाइश करवा कर ग्रामीणों को नही दे दिया जाता। कल्ली पश्चिम ने शमशान, मरघट मुरदहिया आदि की भूमि को पैमाइश करवा कर किसानो को दिया जाए। पीने के पानी की किल्लत ​​​​​​​कल्ली पश्चिम मे हैण्डपम्प, नल इत्यादि खराब हो गए जिससे पीने के पानी की किल्लत है। अविलम्ब खराब हैण्डपम्प की मरम्मत कराने व नए हैण्डपम्प लगाए। प्राईवेट प्रापट्री डीलर विनोद कुमार मौर्या द्वारा सिद्ध विनायक सिटी योजना के अन्तर्गत कितनी भूमि बेची है। उसकी चिन्हितकरण करायाकल्ली पश्चिम के अन्तर्गत सम्रस्त गाँवों ने पुराने चकरोड, नाली आदि जिनको नष्ट कर दिया गया है। उनको पुर्नजीवित किया जाय। मकानपुर रोड व रायबरेली रोड अन्तर्गत मुख्यालय नगर निगम आयुक्त कार्यालय लालबाग के किसान अपनी समस्याओं, जैसे- हाउस टैक्स, गांव का विकास, 'साफ सफाई, भूमि अधिग्रहण से पीड़ित शहरी ग्राम जिनके किसान का राजगार खेती किसानी तथा पशुपालन करके जीवन यापन करते थे उनके जानवरो को बाहर निकालने का आदेश अब रोजगार की चुनौती बन गया है। किसानों की चेतावनी- करेंगे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन पशुपालन करके जो इन गांव के किसान अपना जीवन यापन कर रहे हैं उनके आगे समस्याए आ रही हैं। उन समस्याओं का समाधान कराने हेतु तथा समस्त गाँव मे बिजली पानी सड़क की व्यवस्था सही नहीं है उसको भी सही कराया जाय। कल्ली पश्चिम के एकता नगर मे साहू बिल्डर द्वारा 700 लोगों को तालाब मे प्लाट आंवटित कर दिया है। किसान नेता अतुल कुमार मौर्य ने बताया कि जनहित व न्यायहित में किसानों की उपरोक्त मांगों का निदान नहीं होने पर किसान उग्र अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने पर मजबूर होंगे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow