लखनऊ में डेंगू मरीजों का आकंड़ा 2300 के पार:24 घंटे में मिले 21 नए केस, आलमबाग में सबसे ज्यादा संक्रमित

लखनऊ में 24 घंटे के भीतर डेंगू के 21 नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा मलेरिया का भी एक संक्रमित मिला है। इसी के साथ जनवरी से अब तक 2327 डेंगू और 473 मलेरिया के मरीज मिल चुके हैं।स्थलीय निरीक्षण के दौरान सीएमओ की टीम ने 5 घरों में नोटिस जारी किया है। इन इलाकों में सबसे ज्यादा मरीज सीएमओ कार्यालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के सबसे अधिक आलमबाग में 6, इंदिरा नगर में 5, अलीगंज में 4 मरीज मिले हैं। इसके अलावा हजरतगंज में दो, चिनहट और बीकेटी में एक-एक मरीज मिला है। वहीं, मलेरिया का एक मरीज इंदिरा नगर में मिला है। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया की टीमों ने 956 घरों के आसपास मच्छरजनित स्थितियों के सर्वे में कुल पांच भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया।

Nov 10, 2024 - 21:25
 0  501.8k
लखनऊ में डेंगू मरीजों का आकंड़ा 2300 के पार:24 घंटे में मिले 21 नए केस, आलमबाग में सबसे ज्यादा संक्रमित
लखनऊ में 24 घंटे के भीतर डेंगू के 21 नए मरीज सामने आए हैं। इसके अलावा मलेरिया का भी एक संक्रमित मिला है। इसी के साथ जनवरी से अब तक 2327 डेंगू और 473 मलेरिया के मरीज मिल चुके हैं।स्थलीय निरीक्षण के दौरान सीएमओ की टीम ने 5 घरों में नोटिस जारी किया है। इन इलाकों में सबसे ज्यादा मरीज सीएमओ कार्यालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक डेंगू के सबसे अधिक आलमबाग में 6, इंदिरा नगर में 5, अलीगंज में 4 मरीज मिले हैं। इसके अलावा हजरतगंज में दो, चिनहट और बीकेटी में एक-एक मरीज मिला है। वहीं, मलेरिया का एक मरीज इंदिरा नगर में मिला है। सीएमओ प्रवक्ता योगेश रघुवंशी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग और मलेरिया की टीमों ने 956 घरों के आसपास मच्छरजनित स्थितियों के सर्वे में कुल पांच भवन स्वामियों को नोटिस जारी किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow