लखनऊ में धान खरीद केंद्र का निरीक्षण:गंदगी मिली तो एसडीएम ने फटकारा, कहा-13 हजार कुंतल धान रोज खरीदें
लखनऊ के बख्शी का तालाब क्षेत्र में स्थित धान क्रय केंद्र का एसडीएम ने मंगलवार को निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र प्रभारी को धान की सफाई पावर डस्टर से करने के आदेश दिए। ब्लॉक में 7 केंद्र है, सभी को रोज 13 हजार कुंतल धान खरीद का लक्ष्य दिया गया है। एसडीएम ने लिया फीडबैक बीकेटी एसडीएम सतीश चन्द्र त्रिपाठी सुबह बख्शी का तालाब धान क्रय केंद्र पहुंचे। यहां क्रय केंद्र में सुविधाओं को लेकर किसानों से फीडबैक लिया। भौली गांव निवासी किसान संत बख़्श सिंह ने बताया कि वह केंद्र में 28 कुंतल धान बेचने आए है, लेकिन उनका वैरिफिकेशन नहीं हो रहा है। इस पर एसडीएम ने तत्काल वैरिफिकेशन करवाया। देवरी रुखारा गांव निवासी रामदयाल मौर्य ने भी 25 कुंतल धान बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन कराया। धान के स्टॉक की ली जानकारी एसडीएम ने अब तक खरीदे गए धान के स्टॉक की जानकारी ली। सोमवार शाम तक 81 कुंतल 20 किलो धान खरीदा गया। वहीं मंगलवार को 47.20 कुंतल धान खरीदा गया। खरीदे गए धान की सूचना राइस मिल अधिकारी को देने के आदेश दिए। 7 धान क्रय केंद्र बनाए गए बख्शी का तालाब क्षेत्र में 7 धान क्रय केंद्र बनाए गए हैं, जिसमें पीसीएफ के दौलतपुर, पहाड़पुर, सिंहामऊ और अस्ती में क्रय केंद्र हैं। इसके अलावा खाद्य विभाग के तीन धान क्रय केंद्र बख्शी का तालाब, इटौंजा और भीखमपुर महिंगवा में हैं। लेखपाल को किया तैनात बीकेटी एसडीएम ने धान क्रय केंद्र पर किसानों को होने वाली असुविधाओं को लेकर लेखपाल को नोडल बनाया है। जिसमें बख्शी का तालाब क्रय केंद्र में अर्पित यादव, इटौंजा धान क्रय केंद्र पर संतोष कुमार मौर्या, भीखमपुर क्रय केंद्र पर सचिदानंद द्विवेदी को तैनात किया है। इसी तरह पहाड़पुर धान क्रय केंद्र पर प्रीति ठाकुर, अस्ती धान क्रय केंद्र पर आशीष श्रीवास्तव और दौलतपुर धान क्रय केंद्र पर राहुल कश्यप तैनात किए गए हैं। बीकेटी धान केंद्र प्रभारी जूही अख्तर ने बताया कि उनके पास 81 हजार बोरियां मौजूद हैं, जिसे किसानों को धान भरने के लिए बोरियों की परेशानी नहीं होगी।
What's Your Reaction?