लखनऊ में पेंशनरों ने 3000 रुपए मेडिकल भत्ता मांगा:नई कार्यकारिणी में गोपाल अध्यक्ष और सुखवीर सचिव निर्वाचित
ऑल इंडिया खादी और ग्रामोद्योग आयोग पेंशनर वेलफेयर एसोसिएशन की बैठक आईसीसीएमआरटीसी इंदिरा नगर में आयोजित हुई। बैठक में प्रदेश के विभिन्न जिलों से आए पेंशनर के साथ-साथ केंद्रीय यूनिट मुम्बई के अध्यक्ष केशव डी कांबले और पश्चिम बंगाल से वीआईसी पेंशनर एसोसिएशन स्टेट यूनिट कोलकाता के सचिव एके सरकार व उपाध्यक्ष असित बंदोपाध्याय शामिल हुए। बैठक में 70 और 80 वर्ष की उम्र पार कर चुके वरिष्ठ पेंशनर का सम्मान किया गया। इनमें ओम प्रकाश और यूसी सक्सेना प्रमुख थे। अध्यक्ष ने उन्हें ऊनी साल भेंटकर उनके स्वस्थ और दीर्घ जीवन की कामना की। जो पेंशनर स्वास्थ्य कारणों से उपस्थित नहीं हो सके उन्हें उनके निवास स्थान पर सम्मानित किया जाएगा। इस दौरान भूमिजा शर्मा ने आयोग और सरकार से कम्युटेशन रिकवरी का मुद्दा, जिसमें पेंशनर व्यक्तिगत रूप से कोर्ट का सहारा ले रहे हैं जल्द हल करने का आग्रह किया। उन्होंने संसदीय समिति द्वारा प्रस्तावित पेंशन बढ़ोतरी, उम्र के आधार पर (65, 70 और 75 वर्ष) मेडिकल भत्ते को 1000 से बढ़ाकर 3000 रुपए करने की मांग भी दोहराई। इसके अलावा कई पेंशनर ने सीजीएचएस स्कीम का लाभ वीआईसी पेंशनर को देने और पेंशनर को भी स्टाफ की तरह रिइंबर्समेंट की सुविधा प्रदान करने की मांग रखी। एसोसिएशन के अध्यक्ष से आग्रह किया गया कि वे आयोग के समक्ष इन मुद्दों को जोरदार तरीके से उठाएं। स्टेट यूनिट लखनऊ के सचिव सुखवीर सिंह कुशवाह ने एसोसिएशन की प्रगति का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया। नई कार्यकारिणी समिति का चुनाव सर्वसम्मति से संपन्न हुआ। इसमें गोपाल प्रसाद को अध्यक्ष और सुखवीर सिंह कुशवाह को पुनः सचिव चुना गया। साइबर क्राइम से बचाव की जानकारी इस मौके पर हेल्पेज इंडिया द्वारा सभी पेंशनर के लिए "साइबर क्राइम से कैसे बचें" विषय पर प्रशिक्षण सत्र आयोजित किया गया। इसे वर्तमान समय के अनुसार अत्यंत आवश्यक और लाभप्रद बताया गया।
What's Your Reaction?