लखनऊ में महिला ने कुत्ते को पीटा, पैर तोड़ा:सड़क पर तड़पता रहा, इलाज का खर्च देने से किया मना; FIR दर्ज
लखनऊ में एक महिला ने कुत्ते को डंडे से बुरी तरह से पीट दिया। जिससे कुत्ते की टांग टूट गई। पड़ोसी महिला ने विरोध किया तो इलाज के लिए पैसे देने की बात कही। फिर बाद में मुकर गई। आरोपी महिला के खिलाफ पारा थाने में FIR दर्ज कराई गई है। पारा थाना क्षेत्र के सूर्यनगर में रहने वाली अस्मिता बरला ने बताया कि 13 अक्टूबर को घर के पास एक महीने का छोटा कुत्ता घूम रहा था। इसी बीच पड़ोस में रहने वाली निशी की मां ने कुत्ते को डंडे से पीटना शुरू कर दिया। ताबड़तोड़ पिटाई से कुत्ते की एक टांग टूट गई। डॉयल 112 भी मौके पर पहुंची अस्मिता ने बताया, कुत्ते को तड़पता देख अस्पताल लेकर गई, जहां एक्स-रे में पैर में फ्रैक्चर होने की जानकारी मिली। इलाज के बाद घर आई और पड़ोसी महिला से इलाज का खर्च देने की बात कही। इस बीच डॉयल 112 को भी मौके पर बुला लिया। पुलिस के सामने आरोपी महिला ने इलाज का खर्च देने का आश्वासन दिया। कुछ दिन बीत जाने के बाद भी जब पैसा नहीं दिया तो उनसे बात की। लेकिन उन्होंने पैसे देने से मना कर दिया। पुलिस ने किया केस दर्ज इंस्पेक्टर पारा बृजेश वर्मा ने बताया कि अस्मिता बरला की तहरीर पर पशु क्रूरता अधिनियम की धारा में मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। आरोपी महिला पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। ग्राफिक्स से समझिए कुत्तों को लेकर क्या है कानून
What's Your Reaction?