लखनऊ में मौलाना कल्बे जव्वाद का विरोध प्रदर्शन:बोले, पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है अवैध निर्माण, 2 साल से हमारी नहीं हो रही सुनवाई

लखनऊ में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने विरोध प्रदर्शन किया । ठाकुरगंज स्थित कर्बला अब्बास बाग की जमीन पर हो रहे निर्माण पर विरोध जताया । कर्बला की जमीन पर हो रहे हैं निर्माण पर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इससे पहले भी मौलाना कल्बे जव्वाद निर्माण का विरोध कर चुके हैं। मौलाना अपने समर्थकों के साथ निर्माणाधीन स्थल पर पहुंचकर निर्माण को अवैध बताया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। मौलाना ने कहा कहा की जिलाधिकारी के यहां शिकायत पत्र देने के बाद भी अवैध निर्माण नहीं रुक रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। हाई कोर्ट में इसका मुकदमा चल रहा है उसके बाद भी दबंग बिल्डरों के द्वारा लगातार अवैध निर्माण किया जा रहा है। 2 साल से नहीं हो रही है सुनवाई मौके पर पहुंचे मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा की विगत 2 सालों से अवैध निर्माण की शिकायत कर रहे हैं मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस से जब शिकायत करो तो हमेशा आश्वासन मिलता है कि निर्माण नहीं हो रहा है। देखते-देखते कई मकानों के निर्माण हो गए। पुलिस के द्वारा लगातार गुमराह किया जा रहा है । कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। 'अवैध निर्माण पर चले बुलडोजर' मौलाना जव्वाद ने कहा कि कर्बला की जमीन का मामला हाई कोर्ट में होने के बाद भी अवैध निर्माण का सिलसिला रुक नहीं रहा है। बीते दिनों कर्बला प्रशासन की ओर से एक होर्डिंग लगवाई गई थी जिसको यह कहकर हटा दिया गया की विवादित जमीन में कोई काम नहीं हो सकता। मगर वहीं दूसरी ओर दबंग बिल्डर लगातार मनमाने तरीके से निर्माण कर रहे हैं। दबंग बिल्डरों में योगी सरकार का कोई खौफ नहीं है। इसका मुख्य कारण है कि क्षेत्रीय प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। हमारी यह मांग है कि अवैध निर्माण को तत्काल रोक कर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Nov 19, 2024 - 18:10
 0  168.4k
लखनऊ में मौलाना कल्बे जव्वाद का विरोध प्रदर्शन:बोले, पुलिस प्रशासन की नाक के नीचे हो रहा है अवैध निर्माण, 2 साल से हमारी नहीं हो रही सुनवाई
लखनऊ में शिया धर्मगुरु मौलाना कल्बे जव्वाद ने विरोध प्रदर्शन किया । ठाकुरगंज स्थित कर्बला अब्बास बाग की जमीन पर हो रहे निर्माण पर विरोध जताया । कर्बला की जमीन पर हो रहे हैं निर्माण पर लंबे समय से विवाद चल रहा है। इससे पहले भी मौलाना कल्बे जव्वाद निर्माण का विरोध कर चुके हैं। मौलाना अपने समर्थकों के साथ निर्माणाधीन स्थल पर पहुंचकर निर्माण को अवैध बताया। मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात रही। मौलाना ने कहा कहा की जिलाधिकारी के यहां शिकायत पत्र देने के बाद भी अवैध निर्माण नहीं रुक रहा है। उन्होंने कहा कि संबंधित जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। हाई कोर्ट में इसका मुकदमा चल रहा है उसके बाद भी दबंग बिल्डरों के द्वारा लगातार अवैध निर्माण किया जा रहा है। 2 साल से नहीं हो रही है सुनवाई मौके पर पहुंचे मौलाना कल्बे जव्वाद ने कहा की विगत 2 सालों से अवैध निर्माण की शिकायत कर रहे हैं मगर कोई सुनवाई नहीं हो रही है। पुलिस से जब शिकायत करो तो हमेशा आश्वासन मिलता है कि निर्माण नहीं हो रहा है। देखते-देखते कई मकानों के निर्माण हो गए। पुलिस के द्वारा लगातार गुमराह किया जा रहा है । कार्रवाई के नाम पर सिर्फ आश्वासन मिल रहा है। 'अवैध निर्माण पर चले बुलडोजर' मौलाना जव्वाद ने कहा कि कर्बला की जमीन का मामला हाई कोर्ट में होने के बाद भी अवैध निर्माण का सिलसिला रुक नहीं रहा है। बीते दिनों कर्बला प्रशासन की ओर से एक होर्डिंग लगवाई गई थी जिसको यह कहकर हटा दिया गया की विवादित जमीन में कोई काम नहीं हो सकता। मगर वहीं दूसरी ओर दबंग बिल्डर लगातार मनमाने तरीके से निर्माण कर रहे हैं। दबंग बिल्डरों में योगी सरकार का कोई खौफ नहीं है। इसका मुख्य कारण है कि क्षेत्रीय प्रशासन का पूरा सहयोग मिल रहा है। हमारी यह मांग है कि अवैध निर्माण को तत्काल रोक कर दबंगों के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow