लखनऊ में राज्य स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन:प्रदेश भर से 16 टीमों ने लिया भाग; जिलों से चयनित टीमों को राष्ट्रीय स्तर पर मिलेगा मौका
लखनऊ के राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज में 'विकसित भारत अभियान' के तहत समग्र शिक्षा (माध्यमिक) उत्तर प्रदेश द्वारा राज्य स्तरीय स्कूल बैंड प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि शिक्षा विभाग की महानिदेशक कंचन वर्मा आई.ए.एस ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इसके बाद कार्यक्रम में वैदिक कन्या इंटर कॉलेज की छात्राओं ने महाकवि सुमित्रानंदन पंत की प्रसिद्ध सरस्वती वंदना वर दे वीणा वादिनि वर दे… की संगीतमय प्रस्तुति दी। इन विद्यालयों को विजेता का मिला पुरस्कार इस प्रतियोगिता में प्रदेश भर से 16 टीमों ने भाग लिया, जिनमें से आठ बालकों की और आठ बालिकाओं की टीमें थीं। कुल 224 बालक और 209 बालिकाएं ब्रास बैंड और पाइप बैंड की विभिन्न श्रेणियों में शामिल हुए। प्रतियोगिता में बालक वर्ग ब्रास बैंड में सीएमएस कानपुर और बालिका वर्ग पाइप बैंड में सीएमएस कानपुर विजेता रहे। बालिका वर्ग ब्रास बैंड में सेंट जोसेफ कॉलेज, लखनऊ विजेता रहा और बालिका वर्ग पाइप बैंड में श्री ठाकुर द्वारा बालिका विद्यालय, गाजियाबाद ने जीत दर्ज की। निर्णायक मंडल ने किया निष्पक्ष निर्णय मुख्य अतिथि कंचन वर्मा ने इस आयोजन से जुड़े सभी छात्रों, अधिकारियों, प्रधानाचार्यों और शिक्षकों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के अनुभव और आत्मविश्वास को बढ़ता हैं, उन्होंने कहा कि चयनित टीमों को देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा जिलों से चयनित टीमों को राष्ट्रीय स्तर मिलेगा मौका अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णु कांत पाण्डेय ने आयोजन की सफलता के लिए सभी का आभार व्यक्त किया। संयुक्त निदेशक सांत्वना तिवारी ने बताया कि जिलों से चयनित टीमों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग का मौका मिलता है। जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं बच्चों का उनका सर्वांगीण विकास होता है। इस अवसर पर अपर राज्य परियोजना निदेशक विष्णु कान्त पाण्डेय, संयुक्त निदेशक सांत्वना तिवारी, संयुक्त शिक्षा निदेशक डॉ. प्रदीप कुमार सहित अन्य गणमान्य अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?