लखनऊ में रिटायर्ड सैन्यकर्मी ने पत्नी को पीटा:पीड़िता ने पुलिस में केस दर्ज कराया, बेटी पैदा होने पर कर रहा था प्रताड़ित
लखनऊ के पीजीआई कोतवाली क्षेत्र के एल्डिको उद्यान-2 में किराए पर रहने वाले एक पूर्व सैनिक ने बेटी का जन्म होने पर पत्नी से मारपीट की। साथ ही प्रताड़ित करते हुए बदचलन होने का आरोप लगाया। साथियों के साथ जान से मारने की कोशिश भी की। किसी तरह जान बचाकर निकली पीड़िता ने आरोपी पति और उसके साथियों पर नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच पड़ताल शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक मधुलिका के पति राकेश बहादुर पाल सेना से रिटायर्ड हैं। विवाह के कुछ समय तक वैवाहिक जीवन ठीकठाक चला, लेकिन 14 दिसंबर 2015 में बेटी मायरा पाल के जन्म के बाद से पति का व्यवहार बदल गया। वह पत्नी को वंश समाप्त होने का ताना देने लगा। बेटी मायरा पाल भी जन्म के कुछ समय बाद किसी गंभीर बीमारी से पीड़ित होकर शारीरिक और मानसिक रूप से दिव्यांग हो गई। इसके बाद राकेश कुमार पाल का व्यवहार हिंसक हो गया। पीड़िता अपने पिता के साथ एचएएल कोरबा, सागर (यूपी) में स्थित एचएएल स्कूल में बेटी की परवरिश के लिए नौकरी की तो उसे बदचलन कहने लगा। महिला 2021 में राकेश कुमार पाल के पास लौट आई, लेकिन उसका व्यवहार नहीं बदला। बीती 20 सितंबर को वह अपने दोस्त कुलदीप पाल निवासी, मालिन का पुरवा, राही, जिला-रायबरेली के साथ मिलकर बुरी तरह से मारपीटा और कुकिंग गैस जलाकर जान से मारने का प्रयास किया। पीड़िता ने शोर मचाया तो राकेश कुमार पाल ने अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर उसके मुंह में डालकर धमकी दिया कि यदि शोर मचाया या अपने परिवारजनों को बताया तो तुमको जान से मार दूंगा। इस पर पीड़िता ने 112 नंबर पर फोन कर दिया। पुलिस आई लेकिन पति और उसका दोस्त दोनों भाग निकले। मधुलिका पाल ने बताया कि उसके सारे जेवरात, एटीएम, कपड़े, गृहस्थी का सामान, कोर्ट के कागजात आदि छीन लिया है। इस समय अपने पिता के साथ तेलीबाग लखनऊ में रह रही है। वहीं, इंस्पेक्टर पीजीआई बृजेश चंद्र तिवारी ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
What's Your Reaction?