ललितपुर पहुंचे फिल्म अभिनेता मुकेश खन्ना:बोले-हिंदुओं को एक करने के लिए 29 नवम्बर से निकाली जाएगी सनातन एकता यात्रा

सनातन संस्कृति संघ द्वारा निकाली जा रही विराट सनातन एकता यात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को फिल्म अभिनेता मुकेश खन्ना ललितपुर पहुंचे। कहा कि यह यात्रा हिन्दुओं को एक करने के लिए निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोग शुक्रवार को एक होकर नमाज पढ़ते ही उसी प्रकार हिन्दुओं को भी सप्ताह में एक दिन एक साथ इकठ्ठा होकर मंदिर जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिल्मों में धर्म के प्रति छेड़छाड़ करने वालों व अश्लीलता परोसने वालों का हमेशा से विरोध करते आ रहे है। उन्होंने कहा कि किसी भी फिल्मों में देवी देवताओं का मजाक नहीं होना चाहिए। वह हमेशा ऐसे लोगों का विरोध करते है। मुक्ता कांशी मंच पर यात्रा का होगा समापन उन्होंने कहा कि बिग बॉस का वह चार बार विरोध कर चुके है। इस दौरान सनातन संस्कृति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीप्रिया भार्गव ने कहा कि 29 नवम्बर को विराट सनातन एकता का शुभारंभ तुवन मंदिर प्रांगण से होगा। जो तुवन प्रांगण से होते हुए घंटाघर, आजाद चौक, कैलागुवां चौराहा से होते हुए बानपुर, टीकमगढ़ पहुंचेगी। टीकमगढ़ से छतरपुर, छतरपुर से महोबा होते हुए 2 दिसम्बर को झांसी में पहुंचेगी। जहां मुक्ता कांशी मंच पर यात्रा का समापन होगा। उन्होंने कहा कि उनका संगठन शांति, श्रद्धा, शौर्य तीनों पर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि शांति, श्रद्धा होगी, तो शौर्य अपने आप आएगा। इस दौरान संजय भार्गव के अलावा कई लोग मौजूद रहे।

Nov 26, 2024 - 21:10
 0  7.2k
ललितपुर पहुंचे फिल्म अभिनेता मुकेश खन्ना:बोले-हिंदुओं को एक करने के लिए 29 नवम्बर से निकाली जाएगी सनातन एकता यात्रा
सनातन संस्कृति संघ द्वारा निकाली जा रही विराट सनातन एकता यात्रा की तैयारियों को लेकर मंगलवार को फिल्म अभिनेता मुकेश खन्ना ललितपुर पहुंचे। कहा कि यह यात्रा हिन्दुओं को एक करने के लिए निकाली जा रही है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार लोग शुक्रवार को एक होकर नमाज पढ़ते ही उसी प्रकार हिन्दुओं को भी सप्ताह में एक दिन एक साथ इकठ्ठा होकर मंदिर जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि फिल्मों में धर्म के प्रति छेड़छाड़ करने वालों व अश्लीलता परोसने वालों का हमेशा से विरोध करते आ रहे है। उन्होंने कहा कि किसी भी फिल्मों में देवी देवताओं का मजाक नहीं होना चाहिए। वह हमेशा ऐसे लोगों का विरोध करते है। मुक्ता कांशी मंच पर यात्रा का होगा समापन उन्होंने कहा कि बिग बॉस का वह चार बार विरोध कर चुके है। इस दौरान सनातन संस्कृति संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष हरीप्रिया भार्गव ने कहा कि 29 नवम्बर को विराट सनातन एकता का शुभारंभ तुवन मंदिर प्रांगण से होगा। जो तुवन प्रांगण से होते हुए घंटाघर, आजाद चौक, कैलागुवां चौराहा से होते हुए बानपुर, टीकमगढ़ पहुंचेगी। टीकमगढ़ से छतरपुर, छतरपुर से महोबा होते हुए 2 दिसम्बर को झांसी में पहुंचेगी। जहां मुक्ता कांशी मंच पर यात्रा का समापन होगा। उन्होंने कहा कि उनका संगठन शांति, श्रद्धा, शौर्य तीनों पर कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि शांति, श्रद्धा होगी, तो शौर्य अपने आप आएगा। इस दौरान संजय भार्गव के अलावा कई लोग मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow