वृद्ध से चादरों के नाम पर 13 हजार ठगे:कानपुर में एक वृद्ध को टप्पेबाजों ने बनाया निशाना, परिवार बोला हमारी किस्मत में था कोई कार्रवाई नहीं करनी

कानपुर के बर्रा में एक वृद्ध को दो पोटली चादर देने के बहाने टप्पेबाजों ने 13 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया। जब पोटली खोली गई तो उसमें कई चादरें खराब निकली। टप्पेबाजों द्वारा घटना को अंजाम देते सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। बर्रा पुलिस ने जब पीड़ित से तहरीर देने को कहा तो परिवार वालों ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित पक्ष तहरीर देता है तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। आदर्श नगर बर्रा 2 निवासी श्रीराम सेवक गुप्ता (65) अपने घर के बाहर बैठे हुए थे। उसी दौरान दो चादर बेचने वाले वहां आ पहुंचे। उन लोगों ने श्रीरामसेवक को चादर दिखाए। एक चादर की पोटली के 6500 रुपए मांगे। इसपर दो चादरों की पोटली पर 13 हजार रुपए कीमत तय हुई। वृद्ध चादरों को ठीक से देख भी नहीं पाए और चादर बेचने वालों ने उन्हें झांसे में लेकर दो चादरों की पोटली के 13 हजार रुपए वसूल लिए। लगभग सभी चादरें खराब श्रीराम सेवक गुप्ता के बेटे ने बताया कि पोटली खोलने पर लगभग सभी चादरें खराब निकली। बर्रा पुलिस के मुताबिक जब पीड़ितों से तहरीर देने के लिए कहा गया तो उन्होंने किसी तरह की कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Nov 7, 2024 - 14:50
 51  501.8k
वृद्ध से चादरों के नाम पर 13 हजार ठगे:कानपुर में एक वृद्ध को टप्पेबाजों ने बनाया निशाना, परिवार बोला हमारी किस्मत में था कोई कार्रवाई नहीं करनी
कानपुर के बर्रा में एक वृद्ध को दो पोटली चादर देने के बहाने टप्पेबाजों ने 13 हजार रुपए की ठगी को अंजाम दिया। जब पोटली खोली गई तो उसमें कई चादरें खराब निकली। टप्पेबाजों द्वारा घटना को अंजाम देते सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गया है। बर्रा पुलिस ने जब पीड़ित से तहरीर देने को कहा तो परिवार वालों ने किसी भी प्रकार की कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया है। पुलिस के मुताबिक पीड़ित पक्ष तहरीर देता है तो उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी। आदर्श नगर बर्रा 2 निवासी श्रीराम सेवक गुप्ता (65) अपने घर के बाहर बैठे हुए थे। उसी दौरान दो चादर बेचने वाले वहां आ पहुंचे। उन लोगों ने श्रीरामसेवक को चादर दिखाए। एक चादर की पोटली के 6500 रुपए मांगे। इसपर दो चादरों की पोटली पर 13 हजार रुपए कीमत तय हुई। वृद्ध चादरों को ठीक से देख भी नहीं पाए और चादर बेचने वालों ने उन्हें झांसे में लेकर दो चादरों की पोटली के 13 हजार रुपए वसूल लिए। लगभग सभी चादरें खराब श्रीराम सेवक गुप्ता के बेटे ने बताया कि पोटली खोलने पर लगभग सभी चादरें खराब निकली। बर्रा पुलिस के मुताबिक जब पीड़ितों से तहरीर देने के लिए कहा गया तो उन्होंने किसी तरह की कानूनी कार्रवाई करने से मना कर दिया है। तहरीर आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow