शिमला में वोकेशनल टीचर्स से मिले PWD मंत्री:विक्रमादित्य बोले- संबंधित विभागीय मंत्री को कराएंगे अवगत; 8 दिन से हड़ताल पर हैं शिक्षक
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में 8 दिनों ने वोकेशनल टीचर्स का प्रदर्शन जारी है। वोकेशनल शिक्षक कंपनियों को बाहर करने व अपने लिए नीति बनाने की मांग कर रहे हैं। प्रदेश सरकार का कोई नुमाईंदा इनसे मिलने तक नही पहुंचा था। लेकिन सोमवार को प्रदेश सरकार के लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह अचानक शिक्षकों से मिलने धरना स्थल पहुंच गए। वोकेशनल शिक्षक संघ के महासचिव नीरज बंसल ने बताया कि सोमवार को लोक निर्माण विभाग मंत्री विक्रमादित्य सिंह उनसे मिलने चौड़ा मैदान पहुंचे। इस दौरान व्यवसायिक शिक्षकों ने अपना दुखड़ा मंत्री विक्रमादित्य सिंह को सुनाया है। मंत्री ने कहा कि वोकेशनल टीचर्स का मुद्दा उनके विभाग से जुड़ा हुआ नहीं है। लेकिन वह आपके मसले को संबधित विभाग के मंत्री को अवगत कराएंगे। शिक्षा मंत्री से वार्ता के लिए प्रदर्शन खत्म करने की शर्त- नीरज नीरज बंसल बे बताया कि बीते दिनों निदेशक समग्र शिक्षा राजेश शर्मा के साथ उनकी तीन घंटे तक बैठक हुई थी। इस दौरान उन्होंने 12 नवंबर को शिक्षकों की मुलाकात शिक्षा मंत्री से करवाने की बात कही थी। लेकिन उन्होंने वार्ता के लिए प्रदर्शन खत्म करने की शर्त रखी है। जो वोकेशनल शिक्षकों को मंजूर नहीं है। बंसल ने कहा कि वोकेशनल टीचर्स की सीधी मांग है कि शिक्षा मंत्री उनके बीच आकर उन्हें लिखित में कंपनियों को बाहर करने का आश्वासन दें। उसके बाद ही वह प्रदर्शन को खत्म करेंगे और शिक्षा विभाग व सरकार का धन्यवाद करेंगे। ये है पूरा मामला बता दें कि हिमाचल प्रदेश में 1100 स्कूलों में 17 कंपनियों के द्वारा वोकेशनल शिक्षकों की सेवाएं ली जा रही है। प्रदेश भर में 2174 वोकेशनल शिक्षक हैं। वोकेशनल शिक्षक कंपनियों पर उनका शोषण का आरोप लगा रहे है। इसलिए उनको इससे बाहर करने और विभाग के अंतर्गत लाने की मांग कर रहे है।
What's Your Reaction?