शिल्पकार बेटियों व महिलाओं का सम्मान:दिया संदेश- पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए करें मिट्टी के उत्पादों का प्रयोग
निराला नगर रेलवे मैदान में उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड की ओर से मिट्टी व गोबर से बने उत्पादों की प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। पर्यावरण सरंक्षण के लिए मिट्टी के उत्पादों के प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए शकुंतला देवी राज शिक्षा सेवा संस्थान की ओर से शिल्पकार बेटियों व महिलाओं के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत में जिला ग्रामोद्योग अधिकारी अशोक कुमार शर्मा का संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ दिवाकर प्रजापति ने पटका पहना कर उनका सम्मान किया। अशोक कुमार शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन शहर में लगातार होते रहेंगे। जिससे लोगों को मिट्टी से बने उत्पादों को प्रयोग में लाने के लिए जागरूक किया जा सके। बेटी गौरव व नारी शक्ति सम्मान से नवाजा कार्यक्रम के दौरान मेले में स्टॉल लगाएं शिल्पकार बेटियों को बेटी गौरव व महिलाओं को नारी शक्ति सम्मान से नवाजा गया। संस्था की प्रदेश अध्यक्ष डॉ आरती द्विवेदी ने कहा कि समाज को प्लास्टिक मुक्त रखना है, इसके लिए मिट्टी के उत्पादों का हमे प्रयोग करना चाहिए। पर्यावरण संतुलन में सहायक मिट्टी के उत्पाद डॉ दिवाकर प्रजापति जी ने मिट्टी की उपयोगिता पर जोर देते हुए कहा कि मिट्टी को बचाओ, पर्यावरण को संतुलित बनाओं। उन्होंने कहा कि समाज को जागरूक करने के लिए ऐसे आयोजन बहुत लाभदायक है। कार्यक्रम के दौरान ग्रामोद्योग के प्रधान सहायक राजीव द्विवेदी, सहायक अनुदेशक राजीव कुमार रावत, हरेंद्र कुमार, संध्या चक्रवती, पीयूष मिश्रा, सोनाली त्रिवेदी, मीना मिश्रा, रमा पांडे समेत अन्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?