सड़क हादसे में लखीमपुर के युवक की मौत:चीनी मिल में काम कर घर लौट रहा था, अज्ञात वाहन ने मार दी टक्कर
शाहजहांपुर में राजकीय मेडिकल कालेज में लखीमपुर के युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। युवक लखीमपुर में एक चीनी मिल में मजदूरी करता था। शनिवार की रात पैदल घर जा रहा था। घर से महज सौ मीटर की दूरी पर अज्ञात वाहन ने युवक को टक्कर मार दी। स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी। परिजन घायल को पसगवां सीएचसी लेकर गए। वहां से उसको राजकीय मेडिकल कालेज रेफर किया गया था। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। चीनी मिल में मजदूरी करता था युवक लखीमपुर के थाना पसगवां क्षेत्र के उदयपुर गांव के रहने वाले संजय कुमार (35) अजबापुर चीनी मिल में मजदूरी करते थे। शनिवार की रात ड्यूटी खत्म करके संजय पैदल घर जा रहे थे। चीनी मिल से कुछ ही दूरी पर संजय का घर है। जैसे ही वह मकान से महज 100 मीटर की दूरी पर थे, तभी अज्ञात वाहन ने संजय को टक्कर मार दी। मेडिकल कालेज किया था रेफर टक्कर लगने से संजय गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने परिजनों को जानकारी दी। परिजन घायल को पसगवां सीएचसी लेकर गए। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने राजकीय मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। यहां कुछ देर इलाज के बाद उनकी मौत हो गई। चौक कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। मृतक के भाई अनिल ने बताया कि चीनी मिल में मजदूरी करके संजय पत्नी और तीन बच्चों का पालन-पोषण करते थे। मकान से महज सौ मीटर पर हादसा हुआ है। परिजनों ने कहा कि उसके बाद खेतीबाड़ी भी नहीं है। परिवार के आगे रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। उसके बच्चे भी छोटे-छोटे हैं।
What's Your Reaction?