सनातन धर्म स्कूल का रजत जयंती समारोह:10वीं–12वीं में शत–प्रतिशत अंक हासिल करने वाली कुमुद व भूमिका को एक–एक लाख का पुरस्कार
कौशलपुरी स्थित श्री सनातन धर्म एजूकेशन सेंटर की रजत जयंती समारोह ‘प्रेरणा’ का आयोजन किया गया। सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से विद्यार्थियों ने कार्यक्रम में समा बांध दिया। गीता के श्लोकों पर आधारित ‘गीता गवाक्ष’ नृत्य नाटिका ने वातावरण भक्तिमय कर दिया। ‘अनस्टॉपेबल’ नामक प्रेरणादायी समूह गान ने श्रोताओं के मन को छू लिया, वहीं ‘महिषासुर मर्दनी’ दुर्गा स्तुति में छात्राओं की प्रस्तुति से मां दुर्गा को मंच पर जीवंत कर दिया। रजत जयंती समारोह में मुबंई के प्रख्यात गीतकार, प्रेरक वक्ता, पटकथा लेखक व बहुमुखी प्रतिभा के धनी अक्षत गुप्ता मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने अपनी कृति ‘द हिडन हिंदू’ व ‘नागा वॉरियर्स, बैटल ऑफ गोकुल’ विद्यार्थियों को दी। कार्यक्रम के दौरान ‘अमरनाथ श्रॉफ मेधावी पुरस्कार समारोह’ के माध्यम से परीक्षाओं में 95 प्रतिशत और उससे अधिक अंक हासिल करने वाले मेधावियों को 5100 रुपये का पुरस्कार दिया गया। वहीं वर्ष 2022–23 में हाईस्कूल में स्कूल टॉपर संस्कृति निगम 51 हजार पुरस्कार दिया गया। वर्ष 2023–24 में हाईस्कूल में गणित में शत–प्रतिशत अंक लाने वाली कुमुद जायसवाल व इंटर में अर्थशास्त्र में 100 अंक प्राप्त करने वाली भूमिका भाटिया को एक लाख की पुरस्कार राशि से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सुरेंद्र धवन, कानपुर सहाेदया स्कूल्स ग्रुप के अध्यक्ष बलविंदर सिंह, स्कूल प्रबंधन समिति के राजीव सोनी, विनय अजमानी, सुभाष मक्कड़, ध्रुव कुमार रूइया, वीरेंद्र मित्तल , कुंज बिहारी, सान्वी शर्मा, पीयूष एलानी, वर्णिका सिंह, दिव्यांश नैनवानी शामिल रहे।
What's Your Reaction?