ससुरालवालों की पिटाई से विवाहिता की मौत:फिरोजाबाद में परिजनों ने दहेज हत्या का लगाया आरोप, बाइक और 50 हजार कैश मांग रहे थे
फिरोजाबाद में विवाहिता के ससुरालीजनों ने उसे इस कदर पीट की कि उसकी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मायके वालों ने ससुरालीजनों पर दहेज हत्या और बेटी होने पर हत्या करने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। थाना रसूलपुर क्षेत्र के गली नंबर-10 रसूलपुर टंकी निवासी साहिल पुत्र हनीफ ने बताया कि उन्होंने अपनी बहन किस्वर की शादी 6 साल पहले आमिर पुत्र बबलू निवासी मदर की कोठी सायामाल थाना रोरावर अलीगढ़ के साथ की थी। उसके तीन बच्चे पहले से हैं। आरोप है कि ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में एक मोटरसाइकिल और 50 हजार रुपये की मांग को लेकर उसके साथ मारपीट करते थे। उसे यातनाएं दी जाती थीं। आठ दिन पहले उसने एक बेटी को जन्म दिया तो इसी बात को लेकर उसके साथ मारपीट की गई। ससुरालीजनों ने विवाहिता को इस कदर पीटा कि वह गंभीर घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे मायका पक्ष के लोग विवाहिता को फिरोजाबाद ले आए। यहां शनिवार को उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस घटना को लेकर मायका पक्ष ने पति आमिर, ननद शहनाज, देवर समीर, सलमान, बबलू ससुर, नाजमा मौसी सास, गुलफ्सा ननद के खिलाफ रसूलपुर थाने में तहरीर दी। इंस्पेक्टर रसूलपुर अनुज कुमार का कहना मामले को लेकर पूछताछ की जा रही है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया।
What's Your Reaction?