सहारनपुर में सूर्य को अर्घ्य देकर मांगी सुख-शांति की दुआ:छठ पूजा घाटों पर कैमरों से रखी जा रही निगरानी, छठ पूजा घाटों पर स्थापित किए गए आस्था कलश
सहारनपुर में लोक आस्था का महापर्व छठ उत्सव श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया। व्रती महिलाओं ने घाट पर छठ मैया की विधि-विधान के साथ पूजा-अर्चना की। अस्ताचलगामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की सुख-शांति, समृद्धि एवं पुत्रों के दीर्घायु होने की मंगल कामना की। सूर्य को अर्घ्य अर्पित करने के साथ ही व्रत की पूर्णाहुति की जाएगी। घाटों पर हुए कार्यक्रम पर सीसीटीवी कैमरों से निगरानी की गई। मानकमऊ और अंबाला रोड की बड़ी नहर के अलावा बाबा लालदास बाड़ा के घाट पर छठ महापर्व के लिए बनाए गए पक्के घाट के आसपास के क्षेत्र को रंगबिरंगी सुंदर झालरों से सजाया गया। जल से भरे घाट को केले के पेड़ों एवं गन्ना रखकर प्रकांड पंडितों द्वारा छठ मैया की पूजा कराई। श्रद्धालु अलग-अलग इलाकों से टोलियां बनाकर टोकरियों में पूजा की सामग्री लेकर घाट पर पहुंचे। इस दौरान सुंदर परिधानों एवं सोलह श्रृंगार से सजी-धजी निर्जला व्रती महिलाओं ने घाट में उतरकर स्नान एवं छठ मैया की पूजा-अर्चना की। शाम को अस्ताचल गामी भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर परिवार की सुख-शांति, समृद्धि एवं पुत्रों के दीर्घायु होने की मंगल कामना की। वहीं छठ पूजा घाटों की आईसीसीसी के जरिए कैमरों से निगरानी की गई।
What's Your Reaction?