सांसद खेलकूद प्रतियोगिता; विकास इंटर कालेज हैंडबॉल का चैंपियन:बालिका वर्ग में अंडर-14 और 18 की बनी विजेता, शिवांगी ने किए 7 गोल

वाराणसी के परमानंदपुर स्थित मिनी स्टेडियम में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत हैंडबॉल के बालिका वर्ग का मुकाबला खेला गया। अंडर-14 और अंडर-18 वर्ग में हुए मुकाबले में विकास इंटर कालेज ने बाजी मार ली। इस दौरान अंडर-18 में शिवांगी के 7 गोल ने प्रतिद्वंदी लाल बहादुर शास्त्री क्लब को हरा दिया। वहीं अंडर-14 आयु वर्ग में विकास इंटर कालेज ने एसएस पब्लिक स्कूल, बाबतपुर को हराकर खिताब जीत लिया। विकास इंटर कालेज बालिका वर्ग में भी चैंपियन सासंद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत परमानंदपुर स्थित स्टेडियम में दूसरे दिन हुई बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में भी विकास इंटर कालेज की टीम का डंका बजा। विकास इंटर कालेज की नेशनल खिलाड़ियों से सुसज्जित अंडर-18 वर्ग की टीम ने फाइनल मुकाबले में लाल बहादुर शास्त्री क्लब को कड़े मुकाबले में 18-17 गोल से हरा दिया। इस मुकाबले में नेशनल खिलाड़ी शिवांगी ने 7 गोल, सताक्षी पटेल ने 6 व नैना ने 5 गोल किए। वहीं लाल बहादुर शास्त्री क्लब से प्रीति यादव और सुंया पाठक ने 6-6 गोल किये। तो प्रीति पटेल ने 5 गोल किए। अंतिम व्हिसिल बजने तक परिणाम 18-17 था। अंडर-14 में भी विकास बना विजेता अंडर 14 बालिका वर्ग में विकास इंटर कालेज ने एसएस पब्लिक स्कूल बाबतपुर को 12-10 गोल से शिकस्त दी। शुरू से ही दोनों टीमों के बीच टक्कर का मुकाबला चला। दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने निश्चित अंतराल पर गोल किए। विजेता टीम की तरफ से स्नेहा चौहान ने 7 गोल किए वहीं स्नेहा मौर्या ने 5 गोल किए। वहीं एसएस पब्लिक स्कूल की खिलाड़ी राशि प्रिया ने पांच, अंजलि पटेल ने 3 और परी गुप्ता ने 2 गोल किए। अंडर-40 में सिगरा स्टेडियम की टीम को मिला वॉक-ओवर सासंद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित हैंडबॉल प्रतियोगिता के 40 प्लस आयु वर्ग में सिर्फ सिगरा स्टेडियम की टीम ने रजिस्ट्रेशन कराया था। ऐसे में टीम को विजेता घोषित कर दिया गया। मैच में बृजेश, तरुण, किशन और विकास ने निर्णायक की भूमिका निभाई। उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष डॉ एके सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर जिला हैंडबॉल संघ के सचिव शम्स तबरेज शम्पू, युवा कल्याण विभाग के विवेक रंजन यादव, राजेश सिंह दोहरी, पूनम व राजेश कुमार सिंह सहित अनेक खेलप्रेमी मौजूद थे।

Nov 24, 2024 - 18:45
 0  7.6k
सांसद खेलकूद प्रतियोगिता; विकास इंटर कालेज हैंडबॉल का चैंपियन:बालिका वर्ग में अंडर-14 और 18 की बनी विजेता, शिवांगी ने किए 7 गोल
वाराणसी के परमानंदपुर स्थित मिनी स्टेडियम में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत हैंडबॉल के बालिका वर्ग का मुकाबला खेला गया। अंडर-14 और अंडर-18 वर्ग में हुए मुकाबले में विकास इंटर कालेज ने बाजी मार ली। इस दौरान अंडर-18 में शिवांगी के 7 गोल ने प्रतिद्वंदी लाल बहादुर शास्त्री क्लब को हरा दिया। वहीं अंडर-14 आयु वर्ग में विकास इंटर कालेज ने एसएस पब्लिक स्कूल, बाबतपुर को हराकर खिताब जीत लिया। विकास इंटर कालेज बालिका वर्ग में भी चैंपियन सासंद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत परमानंदपुर स्थित स्टेडियम में दूसरे दिन हुई बालिका वर्ग की प्रतियोगिता में भी विकास इंटर कालेज की टीम का डंका बजा। विकास इंटर कालेज की नेशनल खिलाड़ियों से सुसज्जित अंडर-18 वर्ग की टीम ने फाइनल मुकाबले में लाल बहादुर शास्त्री क्लब को कड़े मुकाबले में 18-17 गोल से हरा दिया। इस मुकाबले में नेशनल खिलाड़ी शिवांगी ने 7 गोल, सताक्षी पटेल ने 6 व नैना ने 5 गोल किए। वहीं लाल बहादुर शास्त्री क्लब से प्रीति यादव और सुंया पाठक ने 6-6 गोल किये। तो प्रीति पटेल ने 5 गोल किए। अंतिम व्हिसिल बजने तक परिणाम 18-17 था। अंडर-14 में भी विकास बना विजेता अंडर 14 बालिका वर्ग में विकास इंटर कालेज ने एसएस पब्लिक स्कूल बाबतपुर को 12-10 गोल से शिकस्त दी। शुरू से ही दोनों टीमों के बीच टक्कर का मुकाबला चला। दोनों ही टीम के खिलाड़ियों ने निश्चित अंतराल पर गोल किए। विजेता टीम की तरफ से स्नेहा चौहान ने 7 गोल किए वहीं स्नेहा मौर्या ने 5 गोल किए। वहीं एसएस पब्लिक स्कूल की खिलाड़ी राशि प्रिया ने पांच, अंजलि पटेल ने 3 और परी गुप्ता ने 2 गोल किए। अंडर-40 में सिगरा स्टेडियम की टीम को मिला वॉक-ओवर सासंद खेलकूद प्रतियोगिता के अंतर्गत आयोजित हैंडबॉल प्रतियोगिता के 40 प्लस आयु वर्ग में सिर्फ सिगरा स्टेडियम की टीम ने रजिस्ट्रेशन कराया था। ऐसे में टीम को विजेता घोषित कर दिया गया। मैच में बृजेश, तरुण, किशन और विकास ने निर्णायक की भूमिका निभाई। उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के उपाध्यक्ष डॉ एके सिंह ने खिलाड़ियों को पुरस्कार और प्रमाण पत्र दिया। इस अवसर पर जिला हैंडबॉल संघ के सचिव शम्स तबरेज शम्पू, युवा कल्याण विभाग के विवेक रंजन यादव, राजेश सिंह दोहरी, पूनम व राजेश कुमार सिंह सहित अनेक खेलप्रेमी मौजूद थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow