सांसद चन्नी ने विवादित बयान पर मांगी माफी:महिलाओं, ब्राह्मण-जटों पर की थी टिप्पणी, चन्नी बोले-किसी समाज को ठेस पहुंची तो माफ करना
जालंधर के सांसद चरणजीत सिंह चन्नी को गिद्दड़बाहा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार अमृता वड़िंग के प्रचार के दौरान महिलाओं और ब्राह्मण व जट समाज पर की गई टिप्पणी पर महिला आयोग ने नोटिस जारी किया था। जिसमें महिला आयोग ने सांसद चरणजीत चन्नी को आज सुबह 11 बजे तक व्यक्तिगत रूप से पेश होने के आदेश दिए थे। चन्नी ने मीडिया से बातचीत में इसे लेकर माफी मांग ली है। सांसद चरणजीत सिंह चन्नी ने अपने इस बयान पर कहा- मेरे संस्कार ऐसे नहीं है, फिर भी अगर मेरी वजह से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं। मुझे महिलाओं द्वारा ही जिताया गया है। मेरे परिवार ने मुझे निवा होकर माफी चलने की शिक्षा दी है। हालांकि चन्नी ने कहा है कि मुझे पहले भी चुनाव में नोटिस जारी हुआ था। इस बार फिर मुझे नोटिस जारी हुआ है। मैं इन चीजों पर नहीं जाना चाहता। मगर मेरी वजह से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं माफी मांगता हूं। महिला आयोग ने ये भा कहा कि वह लोकसभा स्पीकर को भी इसे लेकर पत्र लिखेंगे। साथ ही इसे लेकर पंजाब चुनाव आयोग ने कहा है कि हमारे पास चन्नी के सारे घटनाक्रम को लेकर कोई शिकायत नहीं है। अगर कोई शिकायत मिलती है तो कार्रवाई की जाएगी। आपको बता दें कि चन्नी ने कहा था कि एक जट की 2 पत्नियां हैं। दोनों एक दूसरे को कुत्ते की बीवी कहती हैं। यही हाल भाजपा और आम आदमी पार्टी का है। इस बयान पर पंजाब महिला आयोग ने चन्नी को नोटिस जारी किया था। एफआईआर दर्ज करने से पहले आयोग ने चन्नी को अपना पक्ष रखने का मौका दिया है। पहले भी विवादों में रहे चुके चन्नी साल 2018 में चरणजीत सिंह चन्नी ने एक महिला IAS अधिकारी को आपत्तिजनक संदेश भेजे थे। चन्नी ने इसे स्वीकार करते हुए माफी भी मांगी थी। जालंधर वेस्ट हलके में उपचुनाव के दौरान सांसद चन्नी के कुछ पोस्टर फिल्लौर हलके में लगवा दिए गए थे। फिल्लौर हलके से विधायक बिक्रमजीत सिंह चौधरी ने चन्नी के पोस्टर की फोटो शेयर की थी। जिसमें वह एक महिला की पीठ पर हाथ रखे हुए हैं। साथ ही पोस्टर पर लिखा है कि सावधान- होशियार, बचो बचो बचो। ये हैं चरणजीत सिंह चन्नी कांग्रेस के जालंधर लोकसभा सीट से उम्मीदवार। चन्नी का अकाली दल की नेता बीबी जागीर कौर को छूने का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें चन्नी बीबी जागीर कौर के मुंह को छू रहे थे। फिर लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन के दौरान दोनों अपने समर्थकों के साथ मिले थे। हालांकि चन्नी ने बयान दिया था कि बीबी जागीर कौर मेरी मां जैसी हैं। बच्चे अपनी मां के साथ ऐसे ही रहते हैं। इस पर बीबी जागीर कौर ने कहा था कि चन्नी मेरे भाई जैसे हैं। वीडियो को गलत तरीके से पेश किया गया।
What's Your Reaction?