सिलिकोसिस स्क्रीनिंग एवं जागरूकता कैंप में 73 श्रमिकों का स्वास्थ्य जांचा
भास्कर न्यूज | इटावा/ गणेशगंज निरोगी कोटा स्वस्थ कोटा के तहत जिला कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जगदीश कुमार सोनी के निर्देशानुसार शुक्रवार को चिकित्सा विभाग की ओर से ढीपरी काली सिंध व आसपास के क्षेत्र में सिलिकोसिस जागरुकता एवं स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इस दौरान खान में व आसपास काम करने वाले श्रमिकों की निशुल्क स्वास्थ्य जांच की और परामर्श दिया। मेडिकल टीम कोटा से डॉ. चेतन शर्मा पीसीएमओ, लैब सुपरवाइजर पवन शर्मा, एसटीएस अनिल शर्मा एवं विनयका पीएचसी से चंद्रप्रकाश नर्सिंग ऑफिसर व पीएससी स्टाफ ने सेवाएं दी। शिविर में 73 श्रमिकों में 6 की स्पूटम जांच और 6 चेस्ट एक्सरे के लिए रेफर किया गया। 27 की शुगर/बीपी की जांच की। कोटा से जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. एसएन मीणा ने बताया कि शिविर में आए लोगों को सिलिकोसिस रोग से बचाव के उपाय और बचाव के साधन अपनाने की हिदायत दी। खनन क्षेत्रों में ड्रिलिंग कार्य करते समय व ब्लास्टिंग मशीन से खनन में काम करते समय उड़ती धूल-मिट्टी से बचाव करने, खनन क्षेत्रों के कच्चे रास्तों पर पानी का छिड़काव करने, खनन कार्य के समय डस्ट मास्क का उपयोग करने जैसे उपाय बताए गए। साथ ही टीबी रोग से बचाव, उपचार निक्षय मित्र, निक्षय संबल योजना के बारे में भी बताया गया।
What's Your Reaction?