सीवर लाइन का पता नहीं, भेज रहे बिल:प्रयागराज के कई इलाकों में अब तक सीवर लाइन का नहीं हो सका कनेक्शन
प्रयागराज को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए लंबे समय से कवायद चल रही है, उसके बाद भी आज तक हजारों घरों में सीवर लाइन का कनेक्शन नहीं हो सका है। संबंधित विभाग की तरफ से क्षेत्र में सीवर लाइन तो बिछा दिया गया है, उसके बाद भी लोगों के घरों में कनेक्शन नहीं हो सका है। खास बात यह है कि संबंधित विभाग कनेक्शन दिए बगैर ही लोगों को बिल भेज रहा है। ऐसे में लोगों को भी समझ नहीं आ रहा है कि आखिर वह क्या करें। लोगों ने इस संबंध में नगर आयुक्त चंद्रमोहन गर्ग से भी शिकायत की,लेकिन उनको समाधान नहीं मिल सका। पांच साल में 364 करोड़ की धनराशि खर्च होने का अनुमान शहर की सीवरेज व्यवस्था में सुधार के लिए 364 करोड़ से अधिक की धनराशि खर्च की जा चुकी है। उसके बाद भी अभी तक 30 हजार से अधिक घरों में सीवरेज की व्यवस्था नहीं हो पायी है। वहीं अगर नगर निगम के विस्तारित क्षेत्र की बात करें तो यह संख्या और अधिक हो जाएगी। नगर निगम की माने तो वर्तमान समय समय में 100 वार्ड है। दो साल पहले तक शहर में 80 वार्ड थे। पुराने वार्डों में शत प्रतिशत सीवर कनेक्शन करने का प्रयास किया गया है। उसके बाद भी करीब 30 हजार से अधिक घरों में कनेक्शन नहीं हो सका है। इसमें से कई घर ऐसे हैं, जिनके सामने से सीवर की पाइप लाइन गई है। फिर भी कनेक्शन नहीं हुआ है। जार्जटाउन के भरद्वाज आश्रम की तीन गलियों में नहीं हुआ कनेक्शन नगर निगम की मानें तो जार्जटाउन जैसे पॉश इलाके में ही भरद्वाज आश्रम के पास तीन गलियों में अभी तक सीवर लाइन का कनेक्शन नहीं हो सका है। इस क्षेत्र में 100 से अधिक परिवार हैं, इन सभी परिवारों को सीवर का बिल भेजा जा रहा है। बगैर सीवरेज कनेक्शन के ही इनको टैक्स जमा करने के लिए कहा जा रहा है। इन मोहल्लों के घरों में नहीं कनेक्शन वर्ष 2010 में राजापुर, सोहबतियाबाग, कर्नलगंज, कटरा, तुलारामबाग, अल्लापुर,दारागंज, तेलियरगंज, करेली, शिवकुटी, सलोरी, सर्वोदय नगर, हटिया, मालवीय नगर, राजापुर, नेवादा, चक निरातुल, हरवार, सादियाबाद,शंकरघाट, रसूलाबाद समेत कई अन्य मोहल्लों में सीवर लाइन बिछाई गई थी। उसके बाद भी इन इलाकों में सैकड़ों घरों में आज तक सीवर लाइन का कनेक्शन नहीं हो सका है।
What's Your Reaction?