सीसामऊ में सपा की जीत पर जश्न:नारे लगे- जेल के ताले टूटेंगे, इरफान भैया छूटेंगे; सपा कार्यालय में डांस और आतिशबाजी

कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की जीत पर जश्न का माहौल है। पार्टी कार्यालय में सपा नेताओं ने डांस किया, आतिशबाजी की। इरफान सोलंकी जिंदाबाद, नसीम सोलंकी जिंदाबाद... जेल के ताले टूटेंगे इरफान भैया छूटेंगे... जैसे नारे लगे। सपा समर्थक एक-दूसरे को बधाई देते हुए नजर आए। वहीं विक्ट्री का निशाना बनाकर लोगों ने एक-दूसरे के साथ सेल्फी ली। सपा का झंडा लहराते हुए मनाया जश्न पार्टी कैंप कार्यालय में सपा कार्यकर्ताओं ने सपा का झंडा लहराते हुए इस जश्न को मनाया। इसके अलावा कैंप पर आतिशबाजी भी की गई। जीत की खबर सुनते ही कैंप कार्यालय में बड़ी संख्या में पार्टी के नेता मौके पर पहुंचे और एक दूसरे को बधाई दी। इस समय कैंप कार्यालय में विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक हसन रूमी, पूर्व विधायक सतीश निगम, नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद समेत कई बड़े नेता मौके पर मौजूद है। विधायक बोले- सीसामऊ की जनता लाठी-डंडे से वोट नहीं करती हाथ में फुटबॉल लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा- यह फुटबॉल प्यार का संकेत है। सीसामऊ की जनता ने बताया है कि जनता लाठी-डंडे से नहीं, प्यार से वोट करती है। जीत के बाद सपा प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं से पुलिस ने घर जाने की अपील की। सपा कार्यालय में भीड़ बढ़ती देख बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई। पुलिस ने सभी से घर जाने को कहा। इस पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा- एक महीने से हम लोग पुलिस की लाठी खा रहे थे, अब कम से कम जश्न तो मना लेने दीजिए।

Nov 23, 2024 - 12:55
 0  11.2k
सीसामऊ में सपा की जीत पर जश्न:नारे लगे- जेल के ताले टूटेंगे, इरफान भैया छूटेंगे; सपा कार्यालय में डांस और आतिशबाजी
कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव में सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी की जीत पर जश्न का माहौल है। पार्टी कार्यालय में सपा नेताओं ने डांस किया, आतिशबाजी की। इरफान सोलंकी जिंदाबाद, नसीम सोलंकी जिंदाबाद... जेल के ताले टूटेंगे इरफान भैया छूटेंगे... जैसे नारे लगे। सपा समर्थक एक-दूसरे को बधाई देते हुए नजर आए। वहीं विक्ट्री का निशाना बनाकर लोगों ने एक-दूसरे के साथ सेल्फी ली। सपा का झंडा लहराते हुए मनाया जश्न पार्टी कैंप कार्यालय में सपा कार्यकर्ताओं ने सपा का झंडा लहराते हुए इस जश्न को मनाया। इसके अलावा कैंप पर आतिशबाजी भी की गई। जीत की खबर सुनते ही कैंप कार्यालय में बड़ी संख्या में पार्टी के नेता मौके पर पहुंचे और एक दूसरे को बधाई दी। इस समय कैंप कार्यालय में विधायक अमिताभ बाजपेई, विधायक हसन रूमी, पूर्व विधायक सतीश निगम, नगर अध्यक्ष हाजी फजल महमूद समेत कई बड़े नेता मौके पर मौजूद है। विधायक बोले- सीसामऊ की जनता लाठी-डंडे से वोट नहीं करती हाथ में फुटबॉल लेकर सपा कार्यकर्ताओं ने जश्न मनाया। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा- यह फुटबॉल प्यार का संकेत है। सीसामऊ की जनता ने बताया है कि जनता लाठी-डंडे से नहीं, प्यार से वोट करती है। जीत के बाद सपा प्रत्याशियों के कार्यकर्ताओं से पुलिस ने घर जाने की अपील की। सपा कार्यालय में भीड़ बढ़ती देख बाहर भारी पुलिस बल तैनात कर दी गई। पुलिस ने सभी से घर जाने को कहा। इस पर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा- एक महीने से हम लोग पुलिस की लाठी खा रहे थे, अब कम से कम जश्न तो मना लेने दीजिए।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow