सुल्तानपुर में खाद्य सुरक्षा विभाग की रेड:डेरी से पकड़ा दो कुंतल पनीर और खोया, अमेठी से गाड़ियों पर पेटी में भरकर आया था माल
सुल्तानपुर शहर में रविवार रात लगभग 10:30 बजे उस समय ह्ड़कंप मच गया, जब खाद्य विभाग और पुलिस की टीम ने छापेमारी कर दी। संयुक्त टीम ने लगभग दो कुंतल खोया और पनीर पकड़ा। मिलावटी खोया पकड़कर टीम ने सैंपल लिए और जांच के लिए लैब भेजा। जीएन रोड पर पकड़ा गया माल दीपावली के मद्देनजर खाद्य विभाग बीते चार दिनों से एक्टिव मोड में है। रविवार रात खाद्य विभाग की टीम को इनपुट मिला था कि शहर के जीएनरोड पर कृष्णा डेरी में मिलावटी खोया और पनीर बेचा जा रहा है। इस पर खाद्य विभाग के अधिकारियों ने सीओ सिटी प्रशांत सिंह के साथ मौके पर पहुंचकर छापेमारी की। यहां से लगभग दो कुंतल माल बरामद हुआ जिसमें से लैब टेस्ट के लिए भेजा गया है। सात पेटियों में मिला माल असिस्टेंट कमिश्नर फूड विभाग अजीत कुमार ने बताया कि शासन के निर्देश पर बाहर से आने वाले माल को पकड़ा जाए और उन पर कड़ी कार्रवाई की जाए। हम लोगों ने रेकी किया पता चला कि अमेठी के सत्यम डेरी से माल यहां पर आया है। सात पेटी माल बरामद हुआ है।
What's Your Reaction?