सुशांत गोल्फ सिटी पर 9.72 करोड़ का बकाया:लेसा ने जारी की नोटिस, 5500 घरों का काटा जाएगा कनेक्शन
बिजली बकाए पर सुशांत गोल्फ सिटी का कनेक्शन काटा जाएगा। लेसा के राजभवन डिवीजन के अंतर्गत यहां का कनेक्शन आता है। अधिकारियों का कहना है कि यहां करीब – करीब 9.72 करोड़ रुपए का बकाया है। यहां करीब 5500 परिवार रहते है। ऐसे में उनके यहां अंधेरा फैल जाएगा राजभवन डिवीजन के एक्सईएन धर्मेन्द्र सक्सेना ने बताया कि मे. अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड को कई बार बिल जमा करने के लिए नोटिस भेजी गई, लेकिन बिल जमा नहीं हुआ। ऐसे में अब वहां कनेक्शन काटने की कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि इसको लेकर पहले भी कई बार बात की जा चुकी है। बावजूद वह लोग पैसा जमा नहीं करते है। 20 नवंबर को कटेगा कनेक्शन उन्होंने कहा कि 19 नवम्बर तक समय दिया गया है। 20 नवम्बर को मेसर्स अंसल के बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा। सुशांत गोल्फ सिटी रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मोहनलाल साहू ने बताया कि सभी आवंटी एडवांस में बिजली का बिल जमा करते हैं। इसमें आवंटियों की कोई गलती नहीं है। ऐसे में अगर कनेक्शन कटता है तो लोगों की परेशानी बढ़ जाएगी। हम इसका विरोध करेंगे। यह बिल्डर और लेसा की गलती है। पैसा देने के बाद भी अंसल प्रॉपर्टीज एंड इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड बिल जमा नहीं करता है। जिससे बकाया बिल बढ़ता जा रहा है। यह लेसा ने सिंगल प्वाइंट पर कनेक्शन दिया है। परिसर में करीब 5500 आवंटी रहते हैं। इसमें 20 हजार से ज्यादा की आबादी रहती है।अगर तीन दिन के अंदर पैसा नहीं आया तो पूरे इलाके में अंधेरा फैल जाएगा।
What's Your Reaction?