सैटेलाइट भी कर रहा किसानों के साथ मजाक:दे रहा पराली जलाने की फर्जी सूचना, जांच में मौक़े पर मिली खड़ी फसले
लखीमपुर खीरी में अब पराली जलाने को लेकर सैटेलाइट द्वारा दी जाने वाली सूचना भी किसानों को परेशानी मे डाल रही है l जनपद में आई 47 जगहों पर पराली जानने की सूचनाओं में से 18 जगह पराली जलने की पुष्टि ही नहीं हो पाई l सेटेलाईट द्वारा दी जा रही 40 प्रतिशत सूचनाएं फर्जी निकल रही है l जनपद में अब तक सैटेलाइट द्वारा पराली जलाने की कुल 47 सूचनाएं मिली l और सूचना पर ज़ब अधिकारी मौक़े पर जाँच करने गए तो 10 जगह पर धान और गन्ने की फसल खड़ी मिली और 8 अन्य जगहों पर भी पराली जलने के कोई साक्ष्य नहीं मिले l जनपद मे लगभग 29 जगह पराली जलाने की घटनाओ की पुष्टि हुई जिन पर अब तक 35 हजार का जुर्माना भी लगाया जा चूका है l अधिकारियो का कहना है कि सैटेलाइट द्वारा मिल रही फर्जी सूचनाएं बेवजह की भाग दौड़ करवा रही है l सैटेलाइट द्वारा सूचना पर पहुचे अधिकारियो को सराय, भवानीपुर, पसगवां के मुडिया, फूलबेहड़ के पिपरी, गोला के सरैया विलियम, नकहा के शैलगांव, कटकुसमा गांव में गन्ने की फसल खड़ी मिली l जबकि मोहम्मदी के पड़री, नयागांव, बांकेगंज का हरदुआ, गोला का परासन, गोला, पलिया के छेदिया पश्चिम, गोला ग्रंट नंबर तीन, मोहम्मदी के मूड़ा गालिब, बेहजम के किशुनपुर ग्रंट, मोहम्मदी के मोहम्मदी सराय मे पराली जलाने के कोई साक्ष्य ही नहीं मिले l उप कृषि निदेशक अरविन्द मोहन मिश्रा ने बताया की जनपद मे पराली जलाने की कुल 47सूचनाओं मे से 18 जगह पराली जलने की पुष्टि नहीं हुई है l
What's Your Reaction?