सोनभद्र एसपी ने रामपुर बरकोनिया थाने का किया निरीक्षण:फरियादियों की समस्याओं का समय से निस्तारण करने दिए निर्देश
सोनभद्र पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने रामपुर बरकोनिया थाने का आकस्मिक निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान पूरे थाना परिसर का घूमकर कार्यालय, सीसीटीवी, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, पुलिस बैरक, भोजनालय में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहीं थाने मे गंदगी को देख साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। इसके साथ कार्यालय मे रखे सभी अभिलेखों अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्यौहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों को देखा। उन्हें बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रख-रखाव के आदेश दिए। इस दौरान एसपी ने थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल, वाहनों के संबंध में न्यायालय के निर्णयोपरांत विधिक निस्तारण करने के निर्देश दिए। साथ ही आईजीआरएस सन्दर्भों का समय के साथ और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराए जाने को कहा। एसपी ने कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश लगाए जाने, थाने पर आने वाले प्रत्येक पीड़ित व शिकायतकर्ता की शिकायतों को विनम्रता पूर्वक सुनने व उनके प्रार्थना-पत्रों को रजिस्टर में क्रमबद्ध तरीके से अंकित कर उसकी शत-प्रतिशत सुनवाई करते हुए आवश्यक विधिक कार्रवाई किया जाए। वहीं उन्होंने शस्त्रों को ठीक तरह से रख-रखाव करने, शास्त्रों का नियमित साफ-सफाई करने, मिशन शक्ति कक्ष या महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मी को आने वाली फरियादियों की समस्या को सहानुभूति पूर्वक सुनकर उनका निस्तारण कराने के साथ ही एंटी रोमियों टीम को अपने बीट क्षेत्र में जाकर महिलाओं व बालिकाओं को नारी सुरक्षा, सम्मान व स्वावलंबन के प्रति जागरूक करने के निर्देश दिए।
What's Your Reaction?