सोनभद्र पुलिस ने 25 हजार के इनामी बदमाश को पकड़ा:अन्तर्जनपदीय शातिर पशु तस्कर समेत तीन को दबोचा, कार से 2.5 किलो गांजा बरामद
सोनभद्र में छठ पूजा और झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चेकिंग चल रही। इस दौरान पुलिस ने बुधवार को 25,000 रुपए के इनामी और अन्तर्जनपदीय पशु तस्कर को गिरफ्तार किया।मिर्जापुर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया। चांचीकला पुल के पास चेकिंग के दौरान यह गिरफ्तारी की गई। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया। कार सवार भागने का किए प्रयास चांचीकला पुल के पास संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखते हुए चेकिंग की जा रही थी। तभी एक कार तेजी से आती दिखाई दी। पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की। लेकिन उसमें सवार लोग भागने लगे। पुलिस ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। तलाशी लेने पर कामरान के पास से 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस मिले। बाबू पुत्र मोहन निवासी मचलहट्टा, रामनगर के पास से 1.4 किलोग्राम गांजा और पियुष सेठ निवासी मचलहट्टा, रामनगर के पास से 1.2 किलोग्राम गांजा बरामद किया। प्रभारी निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता के अनुसार, ये सभी शातिर अपराधी हैं। इन पर वाराणसी कैंट, चोपन समेत कई अन्य थानों में अपराध दर्ज हैं। कामरान पर 25,000 रुपए का इनाम घोषित था। वह पशु तस्करी व बकरी चोरी जैसे अपराधों में लिप्त रहता था।
What's Your Reaction?