सोनभद्र में जन अधिकार पार्टी का प्रदर्शन:जातिगत जनगणना समेत 11 सूत्रीय मांगों को लेकर उठाई आवाज
सोमवार को जन अधिकार पार्टी (जेपी) के सैकड़ों कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने जुलूस निकालकर प्रदर्शन किया। सोनभद्र जिला मुख्यालय (कलेक्ट्रेट) पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष धरना दिया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्रपति के नाम संबोधित 11 सूत्री मांग पत्र जिलाधिकारी को सौंपा। प्रमुख मांगें जिला अध्यक्ष आदित्य मौर्य ने कहा कि जन अधिकार पार्टी का प्रमुख एजेंडा है कि जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी। सांसद बाबू सिंह कुशवाहा और राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकन्या कुशवाहा ने कहा कि देश में सभी वर्गों की जातिवार, सामाजिक, आर्थिक, शैक्षणिक और रोजगार स्थितियों का सर्वेक्षण करना आवश्यक है। इससे सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के कल्याण की योजनाएं तैयार की जा सकेंगी। इसके लिए जातिवार जनगणना की प्राथमिकता से आवश्यकता है। शिक्षा नीति और मजदूरी जन अधिकार पार्टी के वरिष्ठ नेता डा. भागीरथी सिंह मौर्य ने कहा कि देश में दोहरी शिक्षा नीति को समाप्त कर सबकी शिक्षा एक समान होनी चाहिए। उन्होंने यह भी मांग की कि मनरेगा के तहत कराए गए कार्य की बकाया मजदूरी का यथा शीघ्र भुगतान किया जाए। ये लोग रहे मौजूद धरना-प्रदर्शन में विजयमल मौर्य, मंगल प्रसाद मौर्य, बिनोद कुमार, मनोज कुमार, लक्ष्मण सिंह, कुसुम मौर्य, रामाशीष मौर्य, तेजबली चन्द्रवंशी, निरंजन मौर्य और बंशीलाल मौर्य सहित पार्टी के सैकड़ों पदाधिकारी और कार्यकर्ता शामिल हुए।
What's Your Reaction?