स्टेशनरी व्यापारी फरीद की हत्या में दो संदिग्ध दिखे:कठौता झील के पास मिला था शव, घर से लोहिया अस्पताल जाने की बात कहकर निकले थे
लखनऊ में स्टेशनरी व्यापारी फरीद की हत्या के मामले में चिनहट पुलिस ने इलाके के सीसीटीवी कैमरों को चेक कर कुछ फुटेज कब्जे में लिए हैं। जिसमें दो संदिग्ध नजर आए हैं। फुटेज के आधार पर टीम जांच कर रही है। इसके लिए टीमों का गठन किया गया है। फूलबाग गुडंबा के रहने वाले स्टेशनरी कारोबारी फरीद अनवर (52) का शव बुधवार को कठौता झील के पार मिला था। जिसके बाद परिजनों ने हत्या की आशंका जाहिर की। गुरुवार को पोस्टमार्टम कराया गया। दो घंटे चले पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी भी कराई गई। विसरा सुरक्षित किया गया है। शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण गला कसना बताया जा रहा है। सिर व शरीर पर कई जगह चोट के निशान भी मिले हैं। ऐसे में परिवार ने मारपीट के बाद फरीद की गला कसकर हत्या करने की आशंका जताई थी। जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी थी। इंस्पेक्टर चिनहट भरत पाठक ने बताया कि पुलिस ने इलाके 10 सीसीटीवी फुटेज चेक किए। जिसमें घटना के वक्त दो संदिग्ध नजर आए हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। परिजनों ने चिनहट थाने में दी थी तहरीर फरीद के भाई मोईद अनवर ने बताया मंगलवार को फरीद दोपहर करीब 12:30 बजे लोहिया अस्पताल जाने की बात कहकर निकले थे। शाम 6 बजे फोन पर बात हुई तो बताया कि अभी आ रहे हैं। काफी देर तक नहीं पहुंचे तो 9:30 बजे कॉल की गई, तो बोले कि बस आ रहे हैं, लेकिन रात 12 बजे मोबाइल नॉट रिचेबल हो गया। बुधवार को मोईद को पुलिस ने जानकारी दी कि कठौता झील के पास एक शव मिला है। मौके से परिवार को नहीं मिला मोबाइल परिजनों ने पहुंचकर शव देखा तो उसमें चोट के निशान थे। गले में फंदे था। शरीर के पीछे और पेट पर चोट के निशान थे। आंख के नीचे चोट का निशान था। मौके से परिवार को मोबाइल फोन नहीं मिला। इन चोटों को देखते हुए अज्ञात कारणों से हत्या लग रही है।
What's Your Reaction?