हरदोई में डीएम ने खुद काटी फसल, VIDEO:धान की गुणवत्ता चेक कराई, 70 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज का आकलन
हरदोई में डीएम का एक वीडियो सामने आया है, जिसने वह दरांती से धान की फसल काटते नजर आ रहे हैं। दरअसल डीएम किसान द्वारा लगाई गई फसलों की गुणवत्ता चेक करने निकले थे। इस दौरान उन्होंने खुद ही क्रॉप कटिंग शुरू कर दी। उत्पादन के आंकलन के लिए शासन की ओर से कराई जानी वाली क्रॉप कटिंग में डीएम एमपी सिंह ने भदैचा गांव में स्वयं फसल की कटिंग की। धान की बाली से चावल की गुणवत्ता को भी परखा। क्रॉप कटिंग की प्रक्रिया में सदर तहसील के भदैचा गांव में राजस्व टीम की ओर से कराई जा रही क्रॉप कटिंग को देखा। किसानों से डीएम ने की बात क्रॉप कटिंग के चयनित खेत में 10 मीटर के संबाहु त्रिभुज में फसल को चिह्नित कर कटाई की गई। जिलाधिकारी ने चिह्नित स्थान पर स्वयं भी अपने हाथों से कुछ धान की कटाई की। किसान मुलायम और बटाईदार हरिश्चंद्र और अन्य श्रमिकों व किसानों से डीएम ने वार्ता की। धान की खेती के संबंध में किसानों के अनुभव को जाना। चिह्नित क्षेत्र की कटाई के बाद 70 क्विंटल प्रति हेक्टेयर धान की उपज का आकलन किया। सदर तहसीलदार सचिंद्र शुक्ला, अपर सांख्यिकी अधिकारी अभय वर्मा सहित राजस्व निरीक्षक और लेखपाल मौजूद रहे।
What's Your Reaction?