हरदोई में 11 मौतों के बाद नहीं सबक:पिकअप डाला में ओवरलोड सवारी भरकर किया जा रहा है संचालन

हरदोई में कहने को तो नवंबर माह यातायात माह के रूप में कागजों में बहुत अच्छे से चल रहा है, लेकिन धरातल पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां जमकर उड़ाई जा रही है। इस माह अलग अलग इलाकों से आई तस्वीरों में मानकों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से वाहन फर्राटा भरते सड़कों पर दौड़ते नज़र आए। ये आलम तब जब माह की शुरुआत में ही एक ओवरलोड सीएनजी ऑटो के पलटने से 11 लोगों की मौत हुई और 4 लोग बुरी तरह ज़ख्मी हुए, लेकिन अगले रोज से ही उस ही सड़क और उन ही थाना क्षेत्रों से ऑटो में 18, 15 और 14 सवारियां बैठी नज़र आई। जबकि एक ऑटो में 4 सवारियां बैठने की ही जगह मानक के अनुसार तय है। हरदोई के कटरा बिल्हौर हाईवे पर 6 नवंबर को ऑटो पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई थी और 4 लोग जख्मी हुए थे। जबकि घटना से दो रोज पहले ही पुलिस ने यातयात माह की शुरुआत की थी, बावजूद इसके धड़ल्ले से ओवरलोड वाहन थाने के बगल में स्थित स्टैंड से संचालित हो रहे थे। घटना के अगले रोज ही न तो प्रशासन ने सबक लिया और न ही आमजन ने धड़ल्ले से उसी तरह ओवरलोड वाहन चलते नज़र आए, किसी में 18 सवारी थी किसी में 15 और किसी में 14 सवारियां बैठी थी। सांडी में पिकअप पर ढोई जा रही सवारियां सांडी थाना क्षेत्र में चौराहे से पिकअप डाला में ओवरलोड सवारी भरकर धड्डले से दौड़ रहे है। लगातार सड़क हादसा होने के बाद भी लगातार ओवरलोड वाहनों का संचालन किया जा रहा है। साण्डी कस्बे के बस स्टैंड पर पिकअप डाला लगाकर ये सवारियां भरी जा रही थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Nov 21, 2024 - 07:45
 0  96k
हरदोई में 11 मौतों के बाद नहीं सबक:पिकअप डाला में ओवरलोड सवारी भरकर किया जा रहा है संचालन
हरदोई में कहने को तो नवंबर माह यातायात माह के रूप में कागजों में बहुत अच्छे से चल रहा है, लेकिन धरातल पर ट्रैफिक नियमों की धज्जियां जमकर उड़ाई जा रही है। इस माह अलग अलग इलाकों से आई तस्वीरों में मानकों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से वाहन फर्राटा भरते सड़कों पर दौड़ते नज़र आए। ये आलम तब जब माह की शुरुआत में ही एक ओवरलोड सीएनजी ऑटो के पलटने से 11 लोगों की मौत हुई और 4 लोग बुरी तरह ज़ख्मी हुए, लेकिन अगले रोज से ही उस ही सड़क और उन ही थाना क्षेत्रों से ऑटो में 18, 15 और 14 सवारियां बैठी नज़र आई। जबकि एक ऑटो में 4 सवारियां बैठने की ही जगह मानक के अनुसार तय है। हरदोई के कटरा बिल्हौर हाईवे पर 6 नवंबर को ऑटो पलटने से 11 लोगों की मौत हो गई थी और 4 लोग जख्मी हुए थे। जबकि घटना से दो रोज पहले ही पुलिस ने यातयात माह की शुरुआत की थी, बावजूद इसके धड़ल्ले से ओवरलोड वाहन थाने के बगल में स्थित स्टैंड से संचालित हो रहे थे। घटना के अगले रोज ही न तो प्रशासन ने सबक लिया और न ही आमजन ने धड़ल्ले से उसी तरह ओवरलोड वाहन चलते नज़र आए, किसी में 18 सवारी थी किसी में 15 और किसी में 14 सवारियां बैठी थी। सांडी में पिकअप पर ढोई जा रही सवारियां सांडी थाना क्षेत्र में चौराहे से पिकअप डाला में ओवरलोड सवारी भरकर धड्डले से दौड़ रहे है। लगातार सड़क हादसा होने के बाद भी लगातार ओवरलोड वाहनों का संचालन किया जा रहा है। साण्डी कस्बे के बस स्टैंड पर पिकअप डाला लगाकर ये सवारियां भरी जा रही थी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow