हर पात्र तक पहुंचे सरकारी योजनाओं का लाभ:दिशा बैठक में अफजाल अंसारी ने अफसरों से कहा- योजनाओं को समय से लागू कराएं
गाजीपुर में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति (दिशा) की बैठक शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता सांसद अफजाल अंसारी ने की। इसमें सांसद बलिया सनातन पांडेय, जिला पंचायत अध्यक्ष सपना सिंह, विधायक जमानियां ओमप्रकाश सिंह, विधायक मोहम्मदाबाद सुऐब अंसारी, विधायक सैदपुर अंकित भारती, विधायक सदर जयकिशन शाहू, विधायक जंगीपुर डॉ. वीरेंद्र यादव, विधायक जखनियां बेदीराम, जिलाधिकारी आर्यका अखौरी सहित कई अन्य अधिकारी और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे। लोक कल्याणकारी योजनाओं पर जोर सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि केंद्र और राज्य सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिया कि योजनाओं को समय पर और प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। जमानियां के विधायक ओमप्रकाश सिंह ने बीते आंधी-तूफानों में क्षतिग्रस्त विद्युत पोल और संबंधित सामग्रियों के जल्द अनुमोदन की मांग की। बैठक के दौरान जनप्रतिनिधियों ने अपने-अपने क्षेत्रों की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया: बैठक में इन योजनाओं पर विस्तृत चर्चा और समीक्षा की गई सांसद ने सभी विभागों को निर्देशित किया कि योजनाओं की प्रगति को और तेज किया जाए, ताकि लोगों को समय पर लाभ मिल सके। सांसद बोले- योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। अधिकारियों को सख्त लहजे में कहा जनहित योजनाओं में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने निर्देश दिया कि समस्याओं को प्राथमिकता पर हल किया जाए और जनता को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि प्रशासन सभी योजनाओं को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है। बैठक में किए गए निर्देशों का जल्द पालन किया जाएगा।
What's Your Reaction?