हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलसा ट्रक चालक:सुल्तानपुर में किसान यूनियन ने दिया ज्ञापन, FIR और मुआवजा की मांग

सुल्तानपुर के लंभुआ नगर पंचायत स्थित अटल नगर में ट्रक चालक राहुल झूलते हुए हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इससे ट्रक चालक बुरी तरह झुलस गया। तार काफी नीचे तक लटक रहा था। चालक को ग्रामीणों की मदद से बिजली के तार से छुड़ाया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया वहां पर भी स्थिति गंभीर होते देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है। विद्युत विभाग की इस लापरवाही को लेकर भारतीय किसान यूनियन हिन्द के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात सिंह ने बताया कि शिवगढ़ फीडर समेत लंभुआ कस्बे की आम रास्तों पर भी हाईटेंशन के तार बहुत नीचे तक लटके हुए हैं। लोगों की जान का खतरा बने तार जो आम जनमानस के लिए खतरा बने हुए हैं। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को प्रार्थना पत्र देते हुए चपेट में आए लंभुआ तहसील क्षेत्र के तमरसेपुर निवासी राहुल पुत्र राज बहादुर को मुआवजा देने की मांग की गई है। इस लापरवाही के लिये विद्युत विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग विद्युत विभाग के अधिकारी से की गई है।

Nov 21, 2024 - 14:55
 0  92.2k
हाईटेंशन तार की चपेट में आकर झुलसा ट्रक चालक:सुल्तानपुर में किसान यूनियन ने दिया ज्ञापन, FIR और मुआवजा की मांग
सुल्तानपुर के लंभुआ नगर पंचायत स्थित अटल नगर में ट्रक चालक राहुल झूलते हुए हाईटेंशन तार की चपेट में आ गया। इससे ट्रक चालक बुरी तरह झुलस गया। तार काफी नीचे तक लटक रहा था। चालक को ग्रामीणों की मदद से बिजली के तार से छुड़ाया गया और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इलाज के लिए पहुंचाया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार कर उसे जिला चिकित्सालय के लिए रेफर किया गया वहां पर भी स्थिति गंभीर होते देख डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज ट्रॉमा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है। विद्युत विभाग की इस लापरवाही को लेकर भारतीय किसान यूनियन हिन्द के प्रदेश अध्यक्ष प्रभात सिंह ने बताया कि शिवगढ़ फीडर समेत लंभुआ कस्बे की आम रास्तों पर भी हाईटेंशन के तार बहुत नीचे तक लटके हुए हैं। लोगों की जान का खतरा बने तार जो आम जनमानस के लिए खतरा बने हुए हैं। विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को प्रार्थना पत्र देते हुए चपेट में आए लंभुआ तहसील क्षेत्र के तमरसेपुर निवासी राहुल पुत्र राज बहादुर को मुआवजा देने की मांग की गई है। इस लापरवाही के लिये विद्युत विभाग के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने की मांग विद्युत विभाग के अधिकारी से की गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow