हाथरस में वायरल फीवर से दो लोगों की मौत:अस्पतालों में मरीजों की भीड़, साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखने की जरूरत
हाथरस में बुखार का कहर जारी है। बुखार से दो और लोगों की मौत हो गई। रविवार को जिला अस्पताल की ओपीडी तो बंद रही। लेकिन इमरजेंसी वार्ड में सबसे ज्यादा मरीज वायरल फीवर के ही आए। सरकारी से लेकर प्राइवेट अस्पतालों में भी वायरल फीवर के ही सबसे ज्यादा मरीज आ रहे हैं। बुजुर्गों से लेकर बच्चे तक वायरल फीवर की चपेट में आ रहे हैं। कस्बा हसायन में 20 वर्षीय एक विवाहित महिला की बुखार से मौत हो गई। वह पिछली कई दिन से बुखार से पीड़ित थी। रेखा पत्नी पप्पू की बुखार से मौत हो गई। उसका कस्बे के ही एक डॉक्टर के यहां इलाज चल रहा था। इधर, हाथरस जंक्शन कस्बे में भी 65 वर्षीय एक वृद्ध की बुखार से मौत हो गई। जिले के सरकारी अस्पतालों के अलावा प्राइवेट अस्पतालों में भी मरीजों की भरमार है। सूचना मिलने पर स्वास्थ्य विभाग की टीमें भी देहात में जा रही हैं। मरीजों का इलाज कर रही हैं। पिछले 10 दिन में बुखार से 16 लोगों की मौत हो चुकी है। जिला अस्पताल के चिकित्सक डॉ. केके का कहना है कि बदलते मौसम में लोग बुखार की चपेट में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग साफ-सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखें। एसी का प्रयोग न करें। डेंगू का मच्छर स्वच्छ पानी में पैदा होता है। इसलिए घर में ज्यादा दिन तक स्वच्छ पानी इकट्ठा न होने दें। पूरी बाजू के कपड़े पहनें। सोते समय मच्छरदानी का इस्तेमाल करें।
What's Your Reaction?