हिमाचल में ताबो का पारा -10.5 डिग्री पहुंचा:ब्लैक-आइस जमने से खतरनाक हुई सड़कें, कोकसर में पलटी गाड़ी, 30 नवंबर और 2 दिसंबर को बर्फबारी
हिमाचल प्रदेश के अधिक ऊंचे क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से 8 से 10 डिग्री सेल्सियस नीचे गिर गया है। इससे सड़क पर ब्लैक-आइस जमने लगी है। ऐसी सड़कों पर सफर जोखिमभरा हो गया है। बीती शाम को भी कोकसर में बर्फ के ऊपर से एक गाड़ी फिसलने के बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसे देखते हुए लाहौल स्पीति पुलिस ने स्थानीय लोगों सहित पर्यटकों को सावधानी बरतने की एडवाइजरी जारी की है। लाहौल स्पीति के ताबो का न्यूनतम तापमान माइनस 10.5 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है। लाहौल स्पीति, चंबा, कुल्लू और कांगड़ा जिला में कई ऐसे क्षेत्र हैं, जहां ताबो से भी ज्यादा ठंड हो गई है। मगर वहां मौसम विभाग रिकॉर्ड नहीं कर पाता। तापमान में गिरावट से सड़कों पर चलता पानी जमने लगा है, जिस पर वाहन दुर्घटनाग्रस्त होने लगे है। 30 नवंबर और 2 दिसंबर को बर्फबारी मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, अगले 3 दिन तापमान सामान्य बना रहेगा। मगर 30 नवंबर को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी हो सकती है। इससे ऊंचे क्षेत्रों के तापमान में हल्की गिरावट आएगी। एक दिसंबर को मौसम साफ हो जाएगा। मगर 2 दिसंबर को फिर से चंबा, कुल्लू, कांगड़ा और लाहौल स्पीति के अधिक ऊंचे इलाकों में बर्फबारी का पूर्वानुमान है। 57 दिन के ड्राइ स्पेल से अभी राहत के आसार नहीं प्रदेश के अन्य क्षेत्रों में मौसम साफ रहेगा। यानी प्रदेशवासियों को अभी सूखे से राहत मिलने के कोई आसार नहीं है। प्रदेश के 6 जिलों चंबा, हमीरपुर, बिलासपुर, सोलन, सिरमौर और कुल्लू में 57 दिन से पानी की एक बूंद तक बरसी, जबकि अन्य जिलों में भी नाम मात्र बूंदाबांदी हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, पोस्ट मानसून सीजन में सामान्य से 98 प्रतिशत कम बारिश हुई है। अगले ढाई सप्ताह तक भी बारिश के कम ही आसार है। IMD ने अगले तीन के लिए मंडी और बिलासपुर जिला में घनी धुंध छाने का येलो अलर्ट जारी किया है। बेस्टर्न डिस्टरबेंस नहीं हो पा रहा एक्टिव मौसम विज्ञानी शोभित कटियार ने बताया कि स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव नहीं हो पा रहा है। इस वजह से पहाड़ों पर अच्छी बारिश बर्फबारी नहीं हो पा रही। जो वेस्टर्न डिस्टरबेंस एक्टिव हो रहा है, वह बरसे बगैर ही कमजोर पड़ रहे हैं और लद्दाख की तरफ बिन बरसे जा रहे हैं।
What's Your Reaction?