हेलो-प्रमुख सचिव बोल रहा हूं, बड़े कारोबारियों का नंबर दो:कानपुर में राज्य कर अधिकारी को ठग ने किया फोन, रईसों की मांगी डिटेल
कानपुर में राज्य कर अधिकारी को एक ठग ने प्रमुख सचिव बनकर फोन किया। उसने कानपुर के अमीर लोगों की डिटेल मांगी। राज्य कर अधिकारी की आवाज सुनकर कुछ अटपटा लगा तो उन्होंने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी दी। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर राज्य कर अधिकारी ने कल्याणपुर थाने में अज्ञात के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। 14 नवम्बर 2024 को अधिकारी के पास आई थी कॉल सहायक आयुक्त राज्य कर कार्यालय में राज्य कर अधिकारी सचल दल अष्टम इकाई प्रताप सिंह बिष्ट तैनात हैं। उन्होंने कल्याणपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। रिपोर्ट के अनुसार 14 नवम्बर 2024 को अधिकारी के पास सुबह साढ़े ग्यारह बजे उनके ऑफिस के नंबर पर दूसरे मोबाइल नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने खुद को प्रमुख सचिव बताया फोन करने वाले खुद को राज्य कर विभाग का प्रमुख सचिव एम देवराज बताया। कहा- कानपुर के बड़े व्यापारियों का सम्पर्क और मोबाइल नम्बर बताओ। प्रताप सिंह को फोन करने वाले की आवाज और गतिविधियां संदिग्ध लगी। तब उन्होंने इसकी जानकारी सहायक आयुक्त अष्टम इकाई प्रवीण कुमार सिंह को दी। उनके निर्देश पर प्रवीण सिंह ने कल्याणपुर थाने में तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करा दी। एसीपी बोले-आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा एसीपी कल्याणपुर अभिषेक पाण्डेय के मुताबिक कल्याणपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज की गई है। जिस नंबर से फोन आया उसकी डीटेल जुटाई जा रही है। आरोपी को जल्द पकड़ा जाएगा।
What's Your Reaction?