100 फीट की ऊंचाई से छठ घाट का ड्रोन-VIDEO:लखनऊ में सीएम योगी ने दूध से दिया अर्घ्य, लक्ष्मण मेला घाट पर ली गई सेल्फी

लोक आस्था का महापर्व छठ लखनऊ में पूरी श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। शहर के लक्ष्मण मेला छठ घाट पर छठ पर्व धूमधाम से मना। मनकामेश्वर उपवन, झूलेलाल वाटिका, खाटू श्याम मंदिर, हनुमान सेतु, कुड़िया घाट समेत कई जगहों पर बने छठ घाटों पर व्रती महिलाएं व उनके परिजन पहुंचे। अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धा के साथ अर्घ्य दिया। पूरा छठ घाट दीपकों से जगमगा उठा। महिलाओं ने छठी माई के गीत गाए तो कई व्रती दंडवत होकर घाट पहुंचे। ढोल-नगाड़ों की थाप संग सेल्फी का भी दौर चला। लक्ष्मण मेला घाट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही कदम रखा, वहां मौजूद लोगो का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया। सीएम योगी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने वैदिक मंत्रों के बीच अस्ताचलगामी सूर्य को दूध से अर्घ्य दिया। 150 से अधिक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। घाटों पर लगातार जय छठी मईया, केलवा के पात पर उगेलन.., पहिले पहिल हम कईनी.., हो दीनानाथ.., कांच ही बांस के बहंगिया जैसे छठ गीतों की सुरमयी प्रस्तुतियां भक्तों को खूब आकर्षित किया।

Nov 8, 2024 - 07:20
 55  501.8k
100 फीट की ऊंचाई से छठ घाट का ड्रोन-VIDEO:लखनऊ में सीएम योगी ने दूध से दिया अर्घ्य, लक्ष्मण मेला घाट पर ली गई सेल्फी
लोक आस्था का महापर्व छठ लखनऊ में पूरी श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। शहर के लक्ष्मण मेला छठ घाट पर छठ पर्व धूमधाम से मना। मनकामेश्वर उपवन, झूलेलाल वाटिका, खाटू श्याम मंदिर, हनुमान सेतु, कुड़िया घाट समेत कई जगहों पर बने छठ घाटों पर व्रती महिलाएं व उनके परिजन पहुंचे। अस्ताचलगामी सूर्य को श्रद्धा के साथ अर्घ्य दिया। पूरा छठ घाट दीपकों से जगमगा उठा। महिलाओं ने छठी माई के गीत गाए तो कई व्रती दंडवत होकर घाट पहुंचे। ढोल-नगाड़ों की थाप संग सेल्फी का भी दौर चला। लक्ष्मण मेला घाट पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जैसे ही कदम रखा, वहां मौजूद लोगो का उत्साह और भी ज्यादा बढ़ गया। सीएम योगी और डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने वैदिक मंत्रों के बीच अस्ताचलगामी सूर्य को दूध से अर्घ्य दिया। 150 से अधिक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। घाटों पर लगातार जय छठी मईया, केलवा के पात पर उगेलन.., पहिले पहिल हम कईनी.., हो दीनानाथ.., कांच ही बांस के बहंगिया जैसे छठ गीतों की सुरमयी प्रस्तुतियां भक्तों को खूब आकर्षित किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow