12 लाख की लागत से सुरियावां का विकास:नाली और इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण का शिलान्यास
भदोही के नगर पंचायत सुरियावां के वार्ड नंबर 11, चंद्रशेखर आजाद नगर में 12 लाख रुपए की लागत से नाली और इंटरलॉकिंग सड़क का निर्माण कराया जाएगा। इस निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास नगर पंचायत अध्यक्ष विनय चौरसिया और वार्ड के सभासद शिवशंकर मोदनवाल ने आज वैदिक मंत्रोच्चार के बीच नारियल फोड़कर व फावड़ा चलाकर किया। नगर पंचायत अध्यक्ष विनय चौरसिया ने कहा कि डॉ. भगवती प्रसाद मार्ग की हालत काफी दयनीय हो गई थी। यहां की जनता और वार्ड के सभासद ने सड़क निर्माण की मांग की थी, जिसे संज्ञान में लेकर शासन से स्वीकृति प्राप्त की गई। अब इस निर्माण कार्य की शुरुआत हो रही है। उन्होंने बताया कि नाली और इंटरलॉकिंग सड़क के निर्माण के बाद क्षेत्रवासियों को पानी की निकासी और सड़क की समस्या से राहत मिलेगी। इसके साथ ही क्षेत्र की सुंदरता और सुविधा में भी सुधार होगा। नगर के विकास के लिए कृतसंकल्पित हैं चेयरमैन विनय चौरसिया ने नगर के विकास के लिए नगर पंचायत सुरियावां की बोर्ड के संकल्प का उल्लेख करते हुए कहा कि नगर की हर समस्या का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे शासन से धन अवमुक्त होगा, वैसे-वैसे नगर के सभी वार्डों में विकास कार्य शुरू किए जाएंगे। उनका लक्ष्य नगर पंचायत सुरियावां को सुंदर और स्वच्छ बनाना है। शिलान्यास के मौके पर भारी संख्या में लोग मौजूद रहे शिलान्यास कार्यक्रम में शारदा प्रसाद, विजय उपाध्याय, आलोक मिश्र, पंजाबी मोदनवाल, दिनेश जायसवाल, अशोक जलान, मो. रऊफ हाशमी, रईस अहमद सहित कई प्रमुख लोग और बड़ी संख्या में नगरवासी उपस्थित थे। सभी ने इस निर्माण कार्य के प्रति आभार जताया और इसके सफलतापूर्वक पूरा होने की शुभकामनाएं दीं।
What's Your Reaction?